आ गई RBI की नई गाइडलाइंस, करोड़ों यूजर्स को मिली बड़ी राहत, अब सिर्फ इन दो नंबरों से आएंगे बैंकिंग कॉल

- Advertisement -



<div id=":xc" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":1hr" aria-controls=":1hr" aria-expanded="false">
<p style="text-align: justify;"><strong>RBI New Guidelines for Banking Fraud Calls:</strong> भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अपराधों को रोकने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. लोगों को फर्जी नंबरों से आने वाले कॉल की पहचान करने के लिए ये कदम उठाया गया है. रिजर्व बैंक ने मार्केटिंग और बैंकिंग वाले कॉल्स के लिए दो नई सीरीज की घोषणा की है. अब मोबाइल नंबर पर इन्हीं दो नंबरों से ही सही मार्केटिंग और बैंकिंग कॉल आएंगे. इन दोनों सीरीज के अलावा किसी और नंबर से आने वाले कॉल फर्जी होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>RBI ने अपनी गाइडलाइंस में कही ये बात</strong><br /><br />RBI ने अपनी गाइडलाइंस में कहा है कि बैंकों को ग्राहकों को लेन-देन संबंधी कॉल करने के लिए 1600 से शुरू होने वाली सीरीज का ही इस्तेमाल करना होगा. बैंक इस सीरीज के अलावा किसी अन्य नंबर सीरीज का इस्तेमाल ग्राहकों को कॉल करने के लिए नहीं कर सकते हैं. <br /><br />साथ ही, बैंक होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस, टर्म डिपॉजिट जैसी सेवाओं के लिए प्रमोशन कॉल किए जाते हैं. &nbsp;बैंक सिर्फ 140 से शुरू होने वाली सीरीज से ही ग्राहकों को इन सेवाओं के लिए प्रमोशनल कॉल कर सकते हैं. इसके लिए बैंक और सेवाओं को प्रमोट करने वाली कंपनियों को टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ खुद को व्हाइट लिस्ट में रजिस्टर करवाना होगा.</p>
</div>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">Reserve Bank of India का banks को निर्देश<br /><br />👉🏻 1600 वाले नंबर से ही आएगी बैंक की कॉल <br />👉🏻 140 वाले नंबर से ही आएगी प्रचार के लिए voice call और SMS<br /><br />जागरूक रहें, सुरक्षित रहें <a href="
&mdash; DoT India (@DoT_India) <a href=" 19, 2025</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब सिर्फ इन दो नंबरों से आएंगे कॉल </strong></p>
<p style="text-align: justify;">RBI ने अपनी गाइडलाइंस में कहा है कि इन दिनों साइबर अपराधी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल फ्रॉड के लिए कर रहे हैं. साइबर अपराधी मोबाइल नंबर के जरिए कॉल और मैसेज करके लोगों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं. पिछले दिनों ऐसी कई खबरें सामने आई हैं, जिनमें बैंक के नाम पर कॉल और मैसेज करके उनके साथ फ्रॉड किया गया है. बता दें कि दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपनी आधिकारिक X हैंडल से भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के बारे में जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि यूजर्स केवल 1600 और 140 नंबरों से आने वाले कॉल्स से सही और फर्जी कॉल की पहचान कर सकते हैं.</p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!