<div id=":2he" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":2p7" aria-controls=":2p7" aria-expanded="false">
<p>WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इस ऐप के पूरी दुनिया में 295 करोड़ से भी ज्यादा डेली एक्टिव यूजर्स हैं. वाट्सऐप को सबसे सुरक्षित मैसेजिंग ऐप माना जाता है. इसकी मुख्य वजह इसमें एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का होना. इसका प्राइवेसी फीचर यूजर्स के निजी चैट को लीक होने से बचाता है. कंपनी का दावा है कि वाट्सऐप पर किए जाने वाले चैट का एक्सेस केवल सेंडर और रिसीवर के पास होता है. वॉट्सऐप की प्राइवेसी को लेकर Meta CEO मार्क जुकरबर्ग ने एक बयान जारी किया है. इसके बाद से दुनिया के करोड़ों यूजर्स टेंशन में आ गए हैं. <br /><br />दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ने 11 जनवरी 2025 को एक बयान में कहा है कि अमेरिकी ऑथिरिटीज जैसे किए CIA यानी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी वाट्सऐप मैसेज के चैट्स पढ़ सकती है, अगर वो यूजर का डिवाइस फिजिकली एक्सेस कर ले. उन्होंने अपने बयान में कहा कि वाट्सऐप का एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन यूजर्स की निजता का पूरा ख्याल रखता है. हालांकि, यूजर के डिवाइस का एक्सेस किसी एजेंसी के पास होगा तो इससे किए जाने वाले चैट्स को एक्सेस किया जा सकता है.</p>
<p><strong> मार्क जुकरबर्ग ने दिया ये जवाब</strong><br /><br />The Joe Rogan Experience चैनल के साथ किए गए पॉडकास्ट में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि वाट्सऐप का एनक्रिप्शन फीचर मेटा के सर्वर के लिए है. इसमें सर्वर के जरिए किए जाने वाले कम्युनिकेशन जैसे कि मैसेज, फाइल आदि को सुरक्षित रखा जाता है, लेकिन डिवाइस को नहीं. अगर किसी भी सरकारी एजेंसी के हाथ यूजर का डिवाइस लगता है तो इस डिवाइस के जरिए किए जाने वाले चैट्स को एक्सेस कर सकते हैं.</p>
<p><strong> डिवाइस में स्पाईवेयर मिलने पर क्या होगा?</strong><br /><br />हालांकि, Meta CEO ने यह भी कहा कि डिवाइस में अगर कोई स्पाईवेयर जैसे कि पिगासस सॉफ्टवेयर आदि इंस्टॉल है तो डिवाइस का एक्सेस एजेंसी के पास होगा. इस स्थिति में वाट्सऐप चैट को एजेंसियां एक्सेस कर सकती है. इन रिस्क को देखते हुए पिछले दिनों वाट्सऐप में कई प्राइवेसी फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें डिसअपियरिंग मैसेज आदि शामिल हैं. यह फीचर तय समय पर चैट को डिवाइस को डिलीट कर देता है. ऐसे में चैट्स की निजता बनी रहती है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="Pen से भी पतला होगा OPPO का नया स्मार्टफोन! इस दिन होने वाला है लॉन्च, जानें डिटेल्स" href=" target="_self">Pen से भी पतला होगा OPPO का नया स्मार्टफोन! इस दिन होने वाला है लॉन्च, जानें डिटेल्स</a></strong></p>
</div>
क्या WhatsApp चैट भी हो सकती है लीक? मार्क जुकरबर्ग के जवाब ने करोड़ों यूजर्स को लगा बड़ा झटका
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles