<p style="text-align: justify;"><strong>Apple iPhone:</strong> Apple का iPhone दुनियाभर में पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीन में बिकने वाले iPhone मॉडल बाकी देशों से अलग होते हैं? चीन में iPhone के कुछ फीचर्स और हार्डवेयर भारतीय और अन्य देशों में मिलने वाले मॉडल से भिन्न होते हैं. आइए जानते हैं कि चीन का iPhone भारत में मिलने वाले iPhone से कैसे अलग है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>चीन में iPhone में फिजिकल डुअल सिम स्लॉट</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">भारत और दुनिया के अधिकतर देशों में iPhone एक eSIM + फिजिकल सिम स्लॉट के साथ आता है. लेकिन चीन में मिलने वाले iPhone मॉडल में दो फिजिकल सिम स्लॉट होते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अंतर:</strong> यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि चीन में eSIM टेक्नोलॉजी पर अभी उतनी तेजी से काम नहीं हुआ है, और वहां के यूजर्स फिजिकल डुअल सिम को ज्यादा पसंद करते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>FaceTime और iMessage में बदलाव</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Apple के iPhone में FaceTime और iMessage प्रीइंस्टॉल्ड होते हैं, लेकिन चीन में FaceTime ऑडियो कॉलिंग सुविधा को हटा दिया गया है. चीन सरकार की इंटरनेट सेंसरशिप पॉलिसी के कारण वहां FaceTime ऑडियो कॉल को ब्लॉक किया गया है, जिससे यूजर्स केवल वीडियो कॉल कर सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ऐप स्टोर और ऐप्स पर प्रतिबंध</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">चीन में iPhone का App Store बाकी देशों से अलग होता है. वहाँ कई विदेशी ऐप्स प्रतिबंधित हैं, जैसे कि Google, Facebook, WhatsApp, और YouTube. इसलिए चीन के iPhone मॉडल में ये ऐप्स काम नहीं करते. चीनी iPhone यूजर्स को स्थानीय ऐप्स जैसे WeChat, Baidu और Tencent के अन्य ऐप्स पर निर्भर रहना पड़ता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>iCloud सर्वर का अंतर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">चीन में Apple का iCloud डेटा लोकल सर्वर में स्टोर किया जाता है, जबकि भारत और अन्य देशों में यह Apple के वैश्विक डेटा सेंटर में सेव होता है. इससे चीन सरकार वहां के iPhone यूजर्स के डेटा को आसानी से मॉनिटर कर सकती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रतिबंध</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">चीन में iPhone में कुछ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर्स को कस्टमाइज किया गया है. उदाहरण के लिए, Airdrop सुविधा पर हाल ही में चीन सरकार ने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं, ताकि इसका उपयोग सरकार विरोधी प्रचार में न किया जा सके.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>क्या चीन का iPhone भारत में काम करेगा?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हां, चीन से खरीदा गया iPhone भारत में काम करेगा, लेकिन उसमें कुछ सीमाएं हो सकती है. चीन में बिकने वाले iPhone में eSIM सपोर्ट नहीं होता, जिससे भारतीय नेटवर्क पर eSIM एक्टिवेट नहीं किया जा सकता. ऐप स्टोर में कुछ ऐप्स डाउनलोड करने में दिक्कत आ सकती है. iCloud का डेटा चीन में स्टोर होने की वजह से सुरक्षा को लेकर चिंता हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">चीन में मिलने वाला iPhone हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मामले में भारतीय मॉडल से काफी अलग है. वहां के iPhones में डुअल फिजिकल सिम स्लॉट, FaceTime ऑडियो प्रतिबंध, और लोकल ऐप्स का सपोर्ट मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" ने अरुणाचल के सवाल पर खड़े कर दिए हाथ, दिया ऐसा जवाब, यूजर्स रह गए हैरान</a></strong></p>
चीन में मिलता है अलग तरह का iPhone! जानें भारत वाले मॉडल से कैसे होता है अलग
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles