पाकिस्तान में Starlink के मंथली प्लान देखकर उड़े होश, कीमत देखकर लोग बोले- 200 साल का प्लान लग रहा

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक पाकिस्तान में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने खुद को पाकिस्तान में रजिस्टर करवा लिया है और अब लाइसेंस मिलने के इंतजार में है. इसी बीच पाकिस्तान में स्टारलिंक के संभावित प्लान की जानकारी सामने आई है. इसकी लागत को देखकर कई लोग खुश नहीं है. अगर कोई यूजर बेस प्लान भी लेता है तो शुरुआत में उसे एक लाख पाकिस्तानी रुपये से अधिक कीमत चुकानी होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंस्टॉलेशन भी बहुत महंगा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घर पर इस्तेमाल के लिए स्टारलिंक के प्लान की कीमत प्रति महीने 6,800-28,000 पाकिस्तानी रुपये रह सकती है. इसमें यूजर्स को 50-250Mbps की स्पीड मिलेगी. इसके अलावा स्टारलिंक की सर्विस लेने के लिए जरूरी हार्डवेयर की लागत 97,000 पाकिस्तानी रुपये (भारतीय मुद्रा में लगभग 30,000 रुपये) आएगी. इंस्टॉलेशन के लिए इसमें एक सैटेलाइट डिश और कनेक्शन के लिए एक मॉडम की जरूरत पड़ती है. इतनी कीमत देखकर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह 200 साल का प्लान लग रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कमर्शियल प्राइसिंग और भी महंगी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कमर्शियल यूज के लिए स्टारलिंक की सर्विस और भी महंगी पड़ेगी. 100-500 Mbps की स्पीड के लिए कमर्शियल यूजर्स को हर महीने 80,000-95,000 पाकिस्तानी रुपये चुकाने होंगे. कमर्शियल यूजर्स के लिए इंस्टॉलेशन भी महंगा पड़ेगा और उन्हें इसके लिए 2.20 लाख पाकिस्तानी रुपये देने पड़ सकते हैं. कंपनी अपने हर प्लान में अनलिमिटेड डेटा देती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अन्य देशों में क्या है प्राइसिंग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जाम्बिया में स्टारलिंक की सर्विस सबसे सस्ती है. यहां यूजर को हर महीने का सब्सक्रिप्शन लगभग 2,000 भारतीय रुपये का पड़ता है. अमेरिका में यूजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए लगभग 10,000 रुपये, मलेशिया में लगभग 3,800 रुपये, ऑस्ट्रेलिया में लगभग 7,800 रुपये और ऑस्ट्रिया में लगभग 4,700 रुपये चुकाने पड़ते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है स्टारलिंक की सर्विस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत में स्टारलिंक की सर्विस जल्द ही शुरू हो सकती है. फिलहाल कंपनी को स्पेक्ट्रम आवंटन की तैयारी चल रही है. इसके इसी महीने पूरा होने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो कंपनी फरवरी तक भारत में अपनी सेवाएं लॉन्च कर सकती है. भारत में जियो और एयरटेल भी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="YouTube पर आ रहा कमाल का फीचर, ऑटोमैटिक हो जाएगा यह काम, क्रिएटर्स की होगी मौज" href=" target="_self">YouTube पर आ रहा कमाल का फीचर, ऑटोमैटिक हो जाएगा यह काम, क्रिएटर्स की होगी मौज</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!