<p style="text-align: justify;">AI मॉडल की तेज होती रेस के बीच भारत ने भी कमर कस ली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि OpenAI के ChatGPT और चीन की DeepSeek की तर्ज पर भारत भी अपना जनरेटिव AI मॉडल लॉन्च करेगा. ओडिशा में एक समारोह में ऐलान करते हुए वैष्णव ने कहा कि इस मॉडल को इसी साल लॉन्च कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि उन्होंने इस मॉडल के बारे में और क्या जानकारी दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>6-8 महीनों में लॉन्च हो जाएगा मॉडल- वैष्णव</strong></p>
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में कम से कम छह ऐसे बड़े डेवलपर्स हैं, जो अधिक से अधिक 6-8 महीनों में AI मॉडल बना सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक मजबूत AI इकोसिस्टम बनाने के लिए एक कॉमन कंप्यूट फैसिलिटी होना सबसे जरूरी है. भारत के AI मिशन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने शेयर्ड कंप्यूटिंग रिसोर्स स्थापित करने को प्राथमिकता दी है. मंत्री ने आगे कहा कि इंडिया AI कंप्यूट फैसिलिटी ने उम्मीद से बढ़कर शुरुआत की है और उसने लगभग 19,000 GPU हासिल कर लिए हैं. इनमें से 12,896 Nvidia H100 GPU और 1,480 Nvidia H200 GPU हैं. इनमें 10,000 GPUs अभी इस्तेमाल के लिए तैयार हैं. यह फैसिलिटी सभी के लिए खुली होगी और आने वाले कुछ दिनों में इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फाउंडेशन AI मॉडल भी तैयार करेगा भारत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री ने यह भी ऐलान किया कि भारत अपना फाउंडेशन AI मॉडल तैयार करेगा. भारत की भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को ध्यान में रखते हुए इसके डेटासेट को तैयार किया जाएगा ताकि इसमें किसी प्रकार की पूर्वाग्रह शामिल न हों. उन्होंने कहा कि AI मॉडल बनाने के इच्छुक डेवलपर्स अपने प्रस्ताव दायर कर सकते हैं और इस मॉडल को 6-8 महीनों में तैयार करना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तेज हो रही है AI मॉडल की रेस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">OpenAI ने 2023 के आखिर में ChatGPT को लॉन्च कर AI मॉडल की रेस शुरू की थी. इसके बाद कई और कंपनियां इस रेस में शामिल हो गई. हालिया दिनों में चीनी स्टार्टअप के AI मॉडल ने पूरी तस्वीर ही बदल दी है. चीन ने अमेरिकी कंपनियों की तुलना में बहुत कम लागत में AI मॉडल तैयार कर लिए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="FBI ने जारी की वॉर्निंग, अगर मेल या मैसेज में दिखें ये दो शब्द तो हो जाएं सावधान, स्कैमर्स कर सकते हैं बड़ा नुकसान" href=" target="_self">FBI ने जारी की वॉर्निंग, अगर मेल या मैसेज में दिखें ये दो शब्द तो हो जाएं सावधान, स्कैमर्स कर सकते हैं बड़ा नुकसान</a></strong></p>
भारत बनाएगा खुद का जनरेटिव AI मॉडल, इसी साल होगी लॉन्चिंग, अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles