<p style="text-align: justify;">अब जल्द ही वोडाफोन आइडिया (Vi) के यूजर्स 5G का फायदा उठा पाएंगे. कंपनी ने मार्च तक देश के 75 शहरों में 5 मोबाइल ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने की योजना बनाई है. खास बात यह भी है कि कंपनी अपने 5G प्लान की कीमत जियो और एयरटेल के मुकाबले 15 प्रतिशत तक कम रख सकती है. इससे इन दोनों कंपनियों को भी आगे चलकर अपने टैरिफ प्लान सस्ते करने पड़ सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कहां शुरू होगी Vi की 5G सर्विस?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Vi सबसे पहले 17 सर्किल में आने वाले देश के 75 प्रमुख शहरों में यह सर्विस लॉन्च करेगी. कंपनी इन शहरों में उन इंडस्ट्रियल हब्स को टारगेट करेगी, जहां डेटा की खपत ज्यादा है. ऐसी भी खबरें हैं कि इसके लिए Vi डीलर कमीशन भी बढ़ाने पर विचार कर रही है. दूसरी कंपनियों से यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनी प्रमोशनल खर्च भी बढ़ा सकती है. Vi ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में डीलर कमीशन पर अपनी सेल का 8.4 प्रतिशत हिस्सा खर्च किया था. इसकी तुलना में जियो 3 प्रतिशत और एयरटेल 4 प्रतिशत खर्च कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Vi ने दिए सस्ते प्लान के संकेत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Vi के CEO अक्षय मुंदरा ने कुछ समय पहले संकेत दिए थे कि कंपनी के 5G रिचार्ज प्लान सस्ते रह सकते हैं और इस बारे में अंतिम फैसला लॉन्चिंग डेट करीब आने पर लिया जाएगा. हालांकि, कुछ जानकारों का मानना है कि इस फैसले से Vi के राजस्व पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. उनका मानना है कि पहले कंपनी को अपने घटते यूजर बेस को रोकना चाहिए और फिर प्राइसिंग रणनीति से मुकाबले में उतरना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन कंपनियों से 5G का सामान लेगी Vi</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Vi ने कुछ समय पहले ही नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग से 5G नेटवर्क में लगने वाले सामान के लिए 3.6 बिलियन डॉलर के सौदे किए थे. कंपनी का टारगेट अगले 3 साल में 75,000 5G साइट्स तैयार करना है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" Fraud होने के तुरंत बाद करें ये काम, ठगी से बच जाएंगे, उत्तराखंड में 40 लोगों को वापस मिला पैसा</a></strong></p>
मार्च तक 75 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च करेगी Vi, सस्ते होंगे टैरिफ प्लान, Jio-Airtel की बढ़ी चिंता
Related articles