<p style="text-align: justify;"><strong>Realme 14 Pro Series Launch:</strong> स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने आज अपना बहुप्रतिक्षित फोन Realme 14 Pro Series को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल्स को उतारा है जिसमें Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ शामिल है. इसके साथ ही इस डिवाइस में कंपनी ने 12GB RAM के साथ AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. आइए जानते हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में विस्तार से.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Realme 14 Pro Series Specifications</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme 14 Pro+ सीरीज पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है. Realme 14 Pro में 6.83 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 3840Hz PWM डिमिंग फीचर को सपोर्ट करता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है. इसमें कंपनी ने 12GB LPDDR4X रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया हुआ है. इतना ही नहीं ये डिवाइस Realme UI 6.0 पर आधारित Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Realme 14 Pro Series: कैमरा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसमें 50MP का Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है जो OIS के साथ आता है. साथ ही इसमें एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 50MP का Sony IMX882 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>डिज़ाइन और अन्य फीचर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP66, IP68, और IP69 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग्स हैं. इसका मतलब है कि यह 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक टिक सकता है और किसी भी दिशा से आने वाले वॉटर जेट्स को भी संभाल सकता है. पावर के लिए Realme 14 Pro में 6,000mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है. ये बैटरी 80W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Realme 14 Pro Series: कीमत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस फोन के कीमतों की बात करें तो Realme 14 Pro के 8GB रैम+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है. वहीं, इसके 8GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये तय की गई है. वहीं दूसरी तरफ Realme 14 Pro+ के 8GB रैम+128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी है. वहीं इसके 8GB रैम+256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और इसके 12GB रैम+256GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है. स्मार्टफोन की बिक्री 23 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है. इसे आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart से आसानी से खरीद सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" 2025 की सबसे सुंदर साध्वी Harsha Richhariya इस महंगे स्मार्टफोन का करती हैं इस्तेमाल! जानें पूरी जानकारी</a></strong></p>
12GB RAM और AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Realme 14 Pro Series! जानें फीचर्स और कीमत
Related articles