Galaxy S25 सीरीज के बाद एक और धमाका करेगी Samsung, Tri-Fold Phone समेत इस साल लाएगी 4 फोल्डेबल फोन

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">Samsung इसी हफ्ते अपनी Galaxy S25 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के फैन्स के लिए यही एकमात्र सौगात नहीं होगी. इसी साल सैमसंग अपने पहले Tri-Fold Phone समेत 4 नए फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. भले ही इस सेगमेंट में डिमांड कम हो रही है, लेकिन सैमसंग अभी हाथ खड़े करने के लिए तैयार नहीं है. आइये जानते हैं कि फोल्डेबल सेगमेंट में इस साल सैमसंग की क्या तैयारी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Galaxy Z Flip FE हो सकती है नई पेशकश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उम्मीद के मुताबिक, सैमसंग इस साल Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Fold 7 लॉन्च करेगी. Galaxy Z Fold 7 में 8 इंच की फोल्डेबल इनर स्क्रीन और 6.5 इंच की कवर स्क्रीन मिल सकती है, वहीं Galaxy Z Flip 7 की बात करें तो इसमें 6.85 की इनर और 4 इंच की कवर स्क्रीन मिलने की उम्मीद है. Fold 7 को पतला बनाने के लिए कंपनी इससे S पेन का सपोर्ट खत्म कर सकती है. इसके बाद S पेन को अलग से चार्जिंग की जरूरत होगी.</p>
<p style="text-align: justify;">इन दोनों के अलावा कंपनी Galaxy Z Flip FE भी लॉन्च कर सकती है. यह फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल फोन होगा, जिसकी कीमत किफायती रखी जाएगी. कीमत कम रखने के लिए कंपनी इसके फीचर या हार्डवेयर से समझौता कर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अपना पहला Tri-Fold Phone लाने के लिए तैयार है सैमसंग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग के पहले Tri-Fold Phone में कुल लगभग 10 इंच की स्क्रीन मिल सकती है. अभी कंपनी के Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच की स्क्रीन मिलती है. इसके मुकाबले Tri-Fold में पूरा खुलने पर 10 इंच की स्क्रीन बन जाएगी. सैमसंग इसमें अंदर की तरफ फोल्ड होने वाली स्क्रीन ला सकती है. जब यह फोन बंद होगा तो इसकी स्क्रीन अंदर रहेगी और गिरने पर उसे नुकसान होने की आशंका कम रहेगी. फोल्डेबल फोन की कम मांग को देखते हुए कंपनी इनका सीमित मात्रा में प्रोडक्शन करेगी. इन चारों फोन को साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="" href=" target="_self">"इतना खराब है कि…", Paytm सीईओ को नहीं पसंद आया iPhone 16, इस वजह से हुए परेशान</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!