<p style="text-align: justify;">Samsung आज (22 जनवरी) को अपनी लेटेस्ट Galaxy S25 फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी आज इस सीरीज के तीन मॉडल पेश कर सकती है. इन मॉडल्स में Galaxy S25 Plus भी शामिल है. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ कई धांसू फीचर्स मिलने की उम्मीद है. आइए, इस स्मार्टफोन से जुड़े लीक फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग के गैलेक्सी S25 प्लस में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट मिलने की उम्मीद है. ये S24 प्लस में इस्तेमाल किए गए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का उत्तराधिकारी होगा. इस अपग्रेड का मतलब है कि ये और भी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है. स्मूद मल्टीटास्किंग, बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस और ज्यादा एफ़िशिएन्ट पॉवर मैनेजमेंट प्रोवाइड करेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मिल सकता है ज्यादा स्लीक डिजाइन प्रोफ़ाइल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">S25 Plus में सबसे बड़े बदलावों में से एक इसकी ज्यादा स्लिम प्रोफ़ाइल हो सकती है. लीक्स के मुताबिक, इसकी मोटाई S24 प्लस की 7.7mm से घटाकर 7.3mm की जा सकती है. साथ ही 4900mAh की बैटरी क्षमता को बरकरार रखा जा सकेगा. इसका मतलब है कि यूजर्स को बैटरी लाइफ से समझौता किए बिना ज्यादा पॉकेट-फ्रेंडली डिवाइस मिलेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>और ज्यादा बेहतर होगी AI फोटोग्राफी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लीक के मुताबिक, इसमें पहले जैसे ट्रिपल कैमरा कन्फ़िगरेशन (50MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रावाइड और 10MP टेलीफ़ोटो) को बरकरार रखते हुए एक खास नए बटन जैसा लेंस डिजाइन मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही सॉफ्टवेयर में सुधार देखने को मिल सकता है. इमेज प्रोसेसिंग, नाइट फोटोग्राफी और AI सपोर्टेड शूटिंग मोड्स को और बेहतर होते देखा जा सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कितनी होगी कीमत </strong></p>
<p style="text-align: justify;">पिछले साल कंपनी ने Galaxy S24 के बेस मॉडल 8GB+128GB के लिए 74,999 रुपये कीमत रखी थी. इसके दूसरे मॉडल्स का भी खुलासा कर दिया गया है. Samsung Galaxy S25+ 12GB+256GB मॉडल 1,04,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. जबकि पिछले साल Samsung Galaxy S24+ के बेस मॉडल की कीमत 99,999 रुपये से शुरू हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 12GB+512GB वैरिएंट की कीमत 1,14,999 रुपये हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="बढ़ते Cyber Crime के बीच एक्टिव हुई सरकार, अब AI बनेगी ढाल, ऑर्डर जारी" href=" target="_self">बढ़ते Cyber Crime के बीच एक्टिव हुई सरकार, अब AI बनेगी ढाल, ऑर्डर जारी</a></strong></p>
Galaxy S25 Plus Vs S24 Plus: सैमसंग के नए स्मार्टफोन में मिल सकते हैं ये 3 बड़े अपग्रेड्स, AI फोटोग्राफी के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
Related articles