Jio ने शुरू कर दी यह नई सर्विस, यूजर्स की हो जाएगी मौज, Airtel-Vi फिर रह गईं पीछे

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए VoNR सर्विस ला रही है. इसका पूरा नाम वॉइस ओवर न्यू रेडियो है और यह कॉलिंग टेक्नोलॉजी है. यह सर्विस लाने वाली जियो पहली कंपनी होगी. यह टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड नॉइस को कम कर और HD ऑडियो की मदद से वॉइस क्वालिटी को बेहतर करती है. इसमें लेटेंसी कम होती है, जिससे कम्युनिकेशन बेहतर हो पाता है. इसके साथ ही यह नेटवर्क एफिशिएंसी को भी बेहतर बनाती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>VoLTE से ऐसे अलग है VoNR&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अभी तक एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो आदि कॉलिंग फीचर के तौर पर VoLTE का यूज करती है. यह टेक्नोलॉजी 4G नेटवर्क में काम आती है, वहीं VoNR 5G नेटवर्क की टेक्नोलॉजी है. VoNR 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर बेहतर वॉइस क्वालिटी, कम लेटेंसी और बेहतर नेटवर्क एफिशिएंसी प्रदान करती है. VoNR खास तौर पर 5G नेटवर्क पर यूज के लिए तैयार की गई है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जियो ने शुरू कर दी सर्विस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो ने दिल्ली और मुंबई में यह सर्विस शुरू कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि देश के कुछ अन्य इलाकों में भी यह शुरू हो चुकी है. जल्द ही कंपनी इसे देशभर के यूजर्स के लिए मुहैया करवा देगी. इस तरह एक बार फिर जियो बाजी मार जाएगी. एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) की तरफ से अभी तक इस टेक्नोलॉजी के डिप्लॉयमेंट को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कहां खड़ी हैं एयरटेल और Vi?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एयरटेल ने अभी तक 5G SA (स्टैंडअलोन) डिप्लॉय नहीं किया है. इस साल भी कंपनी की तरफ से इसकी डिप्लॉयमेंट की कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में एयरटेल के ग्राहकों को VoNR के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं Vi भी एयरटेल की तरह अभी 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) डिप्लॉय करेगा. ऐसे में यह कंपनी भी जल्द अपने ग्राहकों को VoNR की सुविधाएं नहीं दे पाएगी. ऐसे में ग्राहकों के पास इस सर्विस के लिए सिर्फ जियो का ही विकल्प बचता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="भारत में बढ़ रही iPhone की बिक्री, Apple ने तोड़ डाले रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा" href=" target="_self">भारत में बढ़ रही iPhone की बिक्री, Apple ने तोड़ डाले रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!