Jio, Airtel, Vi, BSNL यूजर्स दें ध्यान, ये काम नहीं किया तो हमेशा के लिए बंद हो जाएगा आपका सिम कार्ड

- Advertisement -



<div id=":1jq" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":1m8" aria-controls=":1m8" aria-expanded="false">
<p><strong>TRAI New Rule:</strong> टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सिम कार्ड यूजर्स के लिए कमाल के नए नियम लागू किए हैं. अब यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, जियो, एयरटेल, Vi और बीएसएनएल जैसे सभी बड़े नेटवर्क पर ये नियम लागू करने की तैयारी चल रही है. आइए, डिटेल में जानते हैं कि किसके सिम पर आपको कितनी छूट मिलने वाली है. <br /><br /><strong>Jio (जियो)</strong><br /><br />रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब आपका सिम बिना रिचार्ज के 90 दिन तक एक्टिव रहेगा. इनकमिंग कॉल भी आपकी आखिरी रिचार्ज प्लान के हिसाब से चालू रहेंगी. कभी एक हफ्ते, कभी एक महीने. लेकिन अगर 90 दिन बाद भी रिचार्ज नहीं किया तो आपका सिम बंद हो जाएगा और किसी और को अलॉट कर दिया जाएगा.<br /><br /><strong>Airtel (एयरटेल)</strong><br /><br />एयरटेल सिम यूजर्स को भी 90 दिनों तक बिना रिचार्ज के राहत मिलेगी. इसके बाद आपको 15 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा. अगर इन दिनों में भी रिचार्ज नहीं किया, तो नंबर बंद और किसी और को अलॉट कर दिया जाएगा. इसलिए इससे पहले रिचार्ज करना सही रहेगा.<br /><br /><strong>वोडाफोन-आइडिया (Vi)</strong><br /><br />वोडाफोन-आइडिया (Vi) के यूजर्स के लिए भी 90 दिनों की वैधता है. लेकिन अगर आपको सिम चालू रखना है तो इसके बाद ₹49 का मिनिमम रिचार्ज जरूरी है. <br /><br /><strong>बीएसएनएल (BSNL)</strong><br /><br />सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने सभी प्राइवेट कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. अब BSNL सिम बिना रिचार्ज के 180 दिनों तक एक्टिव रहेगा. साथ ही अगर आपके सिम पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं हुआ, लेकिन उसमें ₹20 का बैलेंस है, तो इस बैलेंस से आपकी सिम की वैधता 30 दिन और बढ़ा दी जाएगी. लेकिन बैलेंस न होने पर आपका सिम बंद हो जाएगा और किसी नए यूजर को दे दिया जाएगा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="Samsung Galaxy S25 Launch Live: लंबी बैटरी, जबरदस्त AI फीचर्स के साथ आज लॉन्च होगी सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज, यहां जानें हर अपडेट" href=" target="_self">Samsung Galaxy S25 Launch Live: लंबी बैटरी, जबरदस्त AI फीचर्स के साथ आज लॉन्च होगी सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज, यहां जानें हर अपडेट</a></strong></p>
</div>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!