<p style="text-align: justify;">अगर आप Android फोन यूजर हैं और Paytm का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अब एंड्रॉयड फोन पर पेटीएम के जरिये पैसा रिसीव करना और आसान हो गया है. कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक तरीका लेकर आई है, जिससे बिना समय गंवाएं पैसा रिसीव किया जा सकेगा. खास बात यह है कि इसके लिए ऐप ओपन करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पेटीएम लाई Receive Money QR Widget</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पेटीएम ने Receive Money QR Widget लाने का ऐलान किया है. iOS यूजर्स के लिए यह पहले से लाइव है और अब इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है. इसकी मदद से यूजर फोन की होम स्क्रीन से ही पैसे रिसीव कर सकेंगे. उन्हें ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पैसा मिलने पर नोटिफिकेशन के लिए पेटीएम ने सिक्के गिरने जैसे साउंड लॉन्च की है. यानी पैसा रिसीव होते ही यूजर्स को सिक्के गिरने जैसे साउंड से यह पता चल जाएगा कि पैसा उनके अकाउंट में आ चुका है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे करें यूज?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एंड्रॉयड पर पैसा रिसीव करने के लिए Paytm QR Widget सेट करने के लिए सबसे पहले ऐप ओपन करनी होगी. पेटीएम ऐप ओपन करने के बाद प्रोफाइल पर आइकन पर टैप करें. यहां QR कोड के नीचे “Add QR to Homescreen” का ऑप्शन दिखेगा. इस पर टैप करते ही यह विजेट होम स्क्रीन पर आ जाएगा. इसके बाद पैसे रिसीव करने के लिए इस कोड को यूज किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>QR स्कैम से रहें सावधान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आजकल QR कोड स्कैम की भी भरमार हैं. साइबर ठग QR कोड के जरिये लोगों से ठगी कर रहे हैं. ऐसे स्कैम से बचने के लिए पैसे भेजने से पहले हमेशा QR कोड को स्कैन करने के बाद रिसीवर के नाम को कंफर्म कर लें. इसके अलावा किसी लालच में आकर सार्वजनिक स्थानों पर लगे QR कोड को भी स्कैन न करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Amazon Prime मेंबर हो जाएं सावधान! हैकिंग की वॉर्निंग जारी, खुद को ऐसे रखें सेफ" href=" target="_self">Amazon Prime मेंबर हो जाएं सावधान! हैकिंग की वॉर्निंग जारी, खुद को ऐसे रखें सेफ</a></strong></p>
Paytm पर पैसे पाना हुआ और आसान, टाइम भी बचेगा, कंपनी Android यूजर्स के लिए ले आई यह सुविधा
Related articles