Smartphone की स्लो स्पीड से हैं परेशान? तुरंत करें ये काम, फोन हो जाएगा सुपरफास्ट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">थोड़े लंबे समय तक यूज करने पर Android Smartphone स्लो हो जाते हैं. अधिक पुराने या सस्ते फोन के साथ यह दिक्कत थोड़ी ज्यादा आती है. आजकल के फोन इस मामले में बेहतर हैं, फिर भी कई बार लेग या स्लो होने की समस्या का सामना करना पड़ जाता है. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो अपने फोन में कुछ बदलाव कर इस परेशानी को दूर किया जा सकता है. आइये आज स्मार्टफोन को स्लो से सुपरफास्ट बनाने की टिप्स जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बिना यूज वाली ऐप्स को कर दें बाय-बाय</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फोन में कई ऐसी ऐप्स होती हैं, जिनसे एक-दो बार यूज करने के बाद कोई काम नहीं पड़ता. अपने स्मार्टफोन से ऐसी ऐप्स डिलीट कर फोन की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है. दरअसल, ऐसी ऐप्स स्टोरेज भरती है और बैकग्राउंड में भी चलती रहती हैं, जिससे फोन की स्पीड पर असर पड़ता है. इन्हें अनइंस्टॉल कर इस दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फोन को करते रहें अपडेट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अपने फोन को नियमित तौर पर अपडेट करते रहें. इससे अगर फोन में कोई बग मौजूद है तो वह फिक्स हो जाएगा. साथ ही सॉफ्टवेयर अपडेट से फोन की परफॉर्मेंस में भी सुधार आता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लाइव वॉलपेपर और एनिमेशन को कर दें बंद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कई यूजर्स लाइव वॉलपेपर और दूसरे एनिमेशन को खासा पसंद करते हैं. अगर फोन पुराना हो गया है तो ये चीजें उसकी स्पीड स्लो होने का कारण बन सकती है. इसलिए फोन को सुपरफास्ट बनाने के लिए इन्हें बंद कर दें. इसके साथ ही एनिमेशन स्केल और स्पीड को धीमा किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फैक्ट्री रिसेट है आखिरी हथियार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपको ऊपर बताए गए उपाय काम नहीं आ रहे हैं तो आखिरी हथियार के तौर पर फैक्ट्री रिसेट को आजमाया जा सकता है. दरअसल, फैक्ट्री रिसेट में फोन में मौजूद सारा डेटा और फाइल्स डिलीट हो जाती हैं और इसे नए फोन की तरह फिर से सेट करने की जरूरत पड़ती है. फैक्ट्री रिसेट करने से पहले अपने डेटा का बैकअप लेना न भूलें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jio, Airtel और Vi में से किसका एनुअल प्लान सबसे सस्ता? सारे बेनेफिट्स के साथ देखें पूरी लिस्ट" href=" target="_self">Jio, Airtel और Vi में से किसका एनुअल प्लान सबसे सस्ता? सारे बेनेफिट्स के साथ देखें पूरी लिस्ट</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!