<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp New Feature:</strong> अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाने वाली WhatsApp एक बार फिर नया फीचर लेकर आ रही है. इस फीचर के जरिये यूजर्स अब अपने स्टेटस में म्यूजिक शेयर कर पाएंगे. इसके लिए ड्रॉइंग एडिटर में एक नई म्यूजिक बटन दी गई है. इस पर टैप कर यूजर्स अपने मर्जी के गाने सेलेक्ट कर पाएंगे. पिछले काफी समय से WhatsApp इस फीचर पर काम कर रही है और अब इसे बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. धीरे-धीरे इसे सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करेगा फीचर?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">WhatsApp के इस फीचर में यूजर म्यूजिक बटन पर क्लिक कर अपने स्टेटस के फोटो और वीडियो के हिसाब से अपना मनपसंद गाना चुन पाएंगे. यहां मेटा ने वही म्यूजिक कैटलॉग दिया है, जो वह इंस्टाग्राम पर देती है. म्यूजिक लाइब्रेरी में यूजर्स को इंस्टाग्राम की तरह अपना पसंदीदा गाना और आर्टिस्ट सेलेक्ट करने का मौका मिलेगा. साथ ही उन्हें ट्रेंडिंग ट्रैक्स भी दिखाए जाएंगे, जिन्हें वे अपन स्टेटस में यूज कर पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे चुन पाएंगे म्यूजिक क्लिप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक बार गाना चुनने के बाद यूजर्स के पास उस हिस्से को चुनने का ऑप्शन होगा, जिसे वो यूज करना चाहते हैं. फोटो वाले स्टेटस में अधिकतम 15 सेकंड की म्यूजिक क्लिप चुनी जा सकेगी, वहीं वीडियो के लिए ऐसी कोई पाबंदी नहीं है. एक बार म्यूजिक क्लिप सेलेक्ट करने के बाद वह स्टेटस के साथ इंटीग्रेट हो जाएगा. इससे स्टेटस को आकर्षक और एंटरटेनिंग बनाने में मदद मिलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंस्टाग्राम पर पहले से पॉपुलर है यह फीचर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">WhatsApp पर आने वाला यह फीचर इंस्टाग्राम पर पहले से पॉपुलर है. इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते समय भी म्यूजिक क्लिप सेलेक्ट करने का सेम ही प्रोसेस है. अब इसे WhatsApp में लाकर मेटा ने अपने सारे प्लेटफॉर्म्स पर एक जैसा यूजर एक्सपीरियंस देने की कोशिश की है. बता दें कि कई बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध हो गया है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="भारत में इस साल 90 करोड़ हो जाएंगे इंटरनेट यूजर्स, AI बन रही गेमचेंजर, डिजिटल जेंडर गैप भी हो रहा कम" href=" target="_self">भारत में इस साल 90 करोड़ हो जाएंगे इंटरनेट यूजर्स, AI बन रही गेमचेंजर, डिजिटल जेंडर गैप भी हो रहा कम</a></strong></p>
WhatsApp में आ रहा यह शानदार फीचर, Instagram पर पहले से है पॉपुलर, ऐसे करें यूज
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles