अब और आसान हो गया ChatGPT Search का यूज, खत्म हुआ यह झंझट, Google की बढ़ेगी टेंशन!

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">ChatGPT Search को यूज करना अब और आसान हो गया है. कंपनी ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि ChatGPT Search अब सबके लिए उपलब्ध है. इसके लिए साइन-अप करने की जरूरत नहीं है. कंपनी के इस कदम ने एक तरफ ChatGPT पर इंटरनेट सर्च करना आसान बना दिया है, वहीं दूसरी तरफ Google को बड़ी टेंशन दे दी है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अक्टूबर में लॉन्च हुआ था ChatGPT Search</strong></p>
<p style="text-align: justify;">OpenAI ने पिछले साल अक्टूबर में ChatGPT Search को लॉन्च किया था. पहले जहां ChatGPT सिर्फ एक चैटबॉट था और केवल अपने डेटासेट से ही सवालों के जवाब देता था, वहीं ChatGPT Search इंटरनेट पर सर्च कर सकता है. इस वजह से यह रियल-टाइम इंफोर्मेशन भी दे सकता है. ChatGPT चैटबॉट को क्रिएटिव राइटिंग, ब्रेन स्टॉर्मिंग और सामान्य ज्ञान जैसे कंटेट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें रिसेंट डेटा की जरूरत नहीं होती. दूसरी तरफ ChatGPT Search समाचारों, मौसम की रिपोर्ट और दूसरी रियल-टाइम इंफोर्मेशन के लिए यूज किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ChatGPT के गूगल से ज्यादा यूजर्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">थर्ड-पार्टी रिसर्चर का कहना है कि ChatGPT का ट्रैफिक 3.7 बिलियन रहा है, जबकि गूगल क्रॉम पर 3.45 बिलियन यूजर्स आए थे. इससे ChatGPT की लोकप्रियता और गूगल को मिल रही टक्कर का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब पहले से ज्यादा लोग सर्च के लिए गूगल की बजाय ChatGPT जैसे चैटबॉट पर जा रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा रहा है कि AI चैटबॉट आ जाने और दूसरे अन्य कारणों से Google Search का मार्केट शेयर कम हो रहा है. यह पिछले 10 सालों में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. 2015 के बाद पहली बार इंटरनेट सर्च में Google Search का शेयर 90 प्रतिशत से कम हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;">पिछले साल अक्टूबर में गूगल का मार्केट शेयर 89.34 प्रतिशत, नवंबर में 89.99 प्रतिशत और दिसंबर में 89.73 प्रतिशत था. इससे पहले ऐसा 2015 में हुआ था, जब लगातार तीन महीनों तक सर्च के मामले में गूगल का मार्केट शेयर 90 प्रतिशत से कम था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्या लोगों को फ्री मोबाइल रिचार्ज दे रही है सरकार? सोशल मीडिया पर वायरल है दावा, जानें सच्चाई" href=" target="_self">क्या लोगों को फ्री मोबाइल रिचार्ज दे रही है सरकार? सोशल मीडिया पर वायरल है दावा, जानें सच्चाई</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!