<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर कई लोग व्यूज पाने के लिए झूठे दावों वाले वीडियो बनाते हैं. कई बार ये वीडियो वायरल हो जाते हैं और लोग इन दावों को सच मानने लगते हैं. इसी तरह का एक शॉर्ट वीडियो इन वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है कि सरकार सब लोगों को फ्री में लैपटॉप दे रही है. अगर आपके सामने भी यह वीडियो आया है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है. आइए जानते हैं कि क्या सरकार सच में ऐसी कोई योजना चला रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो में किया जा रहा यह दावा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रेजेंटर कह रही है, "सरकार दे रही है फ्री लैपटॉप, यह मैटर नहीं करता कि आप एक स्टूडेंट हैं, इंटर्नशिप कर रहे हैं, हाउसवाइफ हैं या बिजनेसपर्सन हैं. आप सभी इस फ्री लैपटॉप के लिए अप्लाई कर सकते हैं." सरकार ने इस वीडियो में किए दावे का खंडन किया है. सरकार की PIB फैक्ट चेक यूनिट की तरफ से कहा गया है कि एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सरकार ‘प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना’ के तहत सभी को मुफ्त लैपटॉप प्रदान कर रही है. यह दावा फर्जी है. सरकार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए साफ किया है कि ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">⚠️Fake Scheme Alert! <br /><br />चैनल ‘Techtalkwithsakshi’ के एक <a href=" शॉर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सरकार ‘प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना’ के तहत सभी को मुफ्त लैपटॉप प्रदान कर रही है<a href=" /><br />❌यह दावा फर्जी है <br /><br />✅सतर्क रहें! केन्द्र सरकार यह योजना नहीं चला रही है <a href="
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) <a href=" 2, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के लालच में न आएं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर किए जाने वाले दावों से सावधान रहने की जरूरत है. कुछ लोग व्यूज पाने के लिए झूठे दावे करते हैं, वहीं साइबर ठग भी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए बड़े दावों वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं. इनमें फ्री सरकारी योजनाओं का लाभ, स्टॉक मार्केट में निवेश आदि का लालच देकर लोगों को जाल में फंसाया जाता है. एक बार भरोसा जीतने के बाद ये बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="कम नहीं हो रहा DeepSeek चैटबॉट का क्रेज, 140 देशों में टॉप पर पहुंचा, भारत से सबसे ज्यादा नए यूजर्स" href=" target="_self">कम नहीं हो रहा DeepSeek चैटबॉट का क्रेज, 140 देशों में टॉप पर पहुंचा, भारत से सबसे ज्यादा नए यूजर्स</a></strong></p>
क्या सरकार सबको फ्री में दे रही है लैपटॉप? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा, जानें सच्चाई
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles