फ्री में चाहिए नए OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar का सब्सक्रिप्शन? आज ही करें यह रिचार्ज

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">JioStar ने देश में एक नया OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च किया है. इस पर यूजर्स को Disney+ Hotstar और JioCinema के कंटेट का मजा एक जगह ही मिलेगा. अगर आप इस OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री में चाहते हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है. जियो अपने एक रिचार्ज प्लान में इस OTT का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन दे रही है. इससे आप IPL के मैच भी बिना पैसे खर्च किए अपने मोबाइल पर देख सकेंगे. आइए जियो के इस प्लान के बारे में जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Jio का 949 रुपये का प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जियो के इस प्लान की वैलेडिटी 84 दिनों की है. इस दौरान यूजर्स को डेली 2GB डेटा के हिसाब से कुल 168GB डेटा मिलेगा. इसके साथ फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी दिए जा रहे हैं. 5G यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है और प्लान की वैलिडिटी के दौरान उनको अनलिमिटेड डेटा मिलता रहेगा. इस प्लान के साथ कंपनी नए OTT प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. भले ही जियो के प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है, लेकिन जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पूरे 90 तक चलेगा. इस दौरान आप अपने मोबाइल पर IPL के मैचों का फ्री में आनंद ले पाएंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Airtel का 979 का प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जियो के इस प्लान की टक्कर में Airtel 979 रुपये का प्लान ऑफर करती है. 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा, 100 SMS, अनलिमिडेट कॉलिंग और 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसके साथ कंपनी फ्री स्पैम अलर्ट और हर महीने फ्री हेलोट्यून्स की सुविधा भी दे रही है. इस पैक के साथ यूजर्स को एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इसके जरिए सोनी लिव, चौपाल, लायंसगेट, होइ-चोइ और सननेक्स्ट समेत 22 OTT प्लेटफॉर्म पर कंटेट एक्सेस किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="JioStar ने लॉन्च किया नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar, फिल्मों से लेकर स्पोर्ट्स तक सब एक जगह, ये हैं सब्सक्रिप्शन प्लान" href=" target="_self">JioStar ने लॉन्च किया नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar, फिल्मों से लेकर स्पोर्ट्स तक सब एक जगह, ये हैं सब्सक्रिप्शन प्लान</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!