<p style="text-align: justify;"><strong>How to Recover Gmail Password:</strong> आज के डिजिटल युग में Gmail हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ईमेल भेजने से लेकर गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज़ और यूट्यूब जैसे कई जरूरी ऐप्स तक पहुंच Gmail अकाउंट से ही मिलती है. लेकिन अगर आप अपना Gmail पासवर्ड भूल गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप मिनटों में अपना Gmail अकाउंट दोबारा एक्सेस कर सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Gmail Password रीसेट करने का तरीका</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आप अपना Gmail पासवर्ड भूल गए हैं, तो इसे रीसेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पासवर्ड रिकवरी पेज पर जाएं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Google Account Recovery Page खोलें. यहां आपको अपना Gmail एड्रेस डालकर "Next" बटन पर क्लिक करना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुराने पासवर्ड से करें वेरिफाई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Google पहले आपसे आपका पिछला पासवर्ड पूछेगा. अगर आपको याद है तो उसे डालें और "Next" पर क्लिक करें. यदि आपको पुराना पासवर्ड याद नहीं है, तो "Try another way" का विकल्प चुनें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>OTP से करें अकाउंट वेरिफाई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Google आपके अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) भेजेगा. मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करें और "Next" बटन दबाएं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैकअप ईमेल या सिक्योरिटी सवाल का उपयोग करें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपके पास मोबाइल नंबर एक्सेस में नहीं है, तो Google आपके बैकअप ईमेल पर एक वेरिफिकेशन लिंक भेज सकता है. कुछ मामलों में, आपको सिक्योरिटी सवालों के जवाब देने का विकल्प भी मिल सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नया पासवर्ड सेट करें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वेरिफिकेशन के बाद, आपको नया पासवर्ड बनाने का विकल्प मिलेगा. नया पासवर्ड ऐसा चुनें जो स्ट्रॉन्ग हो और जिसे आप आसानी से याद रख सकें. "Confirm" बटन पर क्लिक करने के बाद आपका पासवर्ड रीसेट हो जाएगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>पासवर्ड भूलने से बचने के टिप्स</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>अपने पासवर्ड को नोटबुक में लिखकर सुरक्षित रखें.</li>
<li>एक पासवर्ड मैनेजर ऐप का इस्तेमाल करें.</li>
<li>अकाउंट में दो-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें ताकि सुरक्षा बनी रहे.</li>
<li>पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं, तो भूलवश पासवर्ड खोने की चिंता नहीं रहेगी और आप आसानी से अपने Gmail अकाउंट को दोबारा एक्सेस कर पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" RAM वाले Realme के इस फोन पर 5 हजार की छूट, यहां मिल रही सबसे बेहतरीन डील, जानें ऑफर डिटेल्स</a></strong></p>
भूल गए Gmail का पासवर्ड! इस ट्रिक से मिनटों में पाएं दोबारा एक्सेस, जानें आसान तरीका
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles