लॉन्च से पहले Samsung Galaxy Z Fold7 और Flip7 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक! मिलेगा Snapdragon चिपसेट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy Z Fold 7 and Flip 7:</strong> Samsung के अपकमिंग Galaxy Z Fold7 और Galaxy Z Flip7 को लेकर नए लीक्स सामने आए हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में इन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की संभावित कीमत का खुलासा हुआ था, जिसमें कहा गया था कि इनकी कीमतें पिछले मॉडल्स के समान होंगी. हालांकि, यह खबर यूजर्स के लिए अच्छी या बुरी, दोनों हो सकती है, एक तरफ इन्फ्लेशन के चलते कीमतें बढ़ने की आशंका थी, वहीं दूसरी तरफ सस्ते फोल्डेबल डिवाइसेज की उम्मीदें लगातार पूरी नहीं हो रही हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>लीक्स में हुआ खुलासा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अब नए लीक्स में Galaxy Z Fold7 और Flip7 के मेमोरी और स्टोरेज ऑप्शंस सामने आए हैं, साथ ही एक दिलचस्प जानकारी भी मिली है. Fold7 दुनियाभर में सिर्फ Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा. Galaxy Z Fold7 सिर्फ Snapdragon चिपसेट और तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ बाजार में लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Z Fold7 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा और यह वर्ल्डवाइड एक ही चिपसेट के साथ आएगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Expected Specifications</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नए डिवाइस को कंपनी 12GB RAM (सिर्फ एक वेरिएंट) और 256GB, 512GB और 1TB जैसे स्टोरेज ऑप्शंस के साथ बाजार में लॉन्च कर सकती है. इसका मतलब यह हुआ कि Fold7 का मेमोरी और स्टोरेज कन्फ़िगरेशन Fold6 के समान होगा, लेकिन परफॉर्मेंस के लिहाज से इसमें नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिलेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Galaxy Z Flip7: Exynos और Snapdragon दोनों चिपसेट?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Flip7 को लेकर पहले भी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनमें कहा गया था कि Samsung कुछ बाजारों में इसे अपने Exynos 2500 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकता है. हालांकि, कुछ मार्केट्स में यह Snapdragon चिपसेट के साथ भी आ सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>संभावित स्पेसिफिकेशन</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस फोन को कंपनी 12GB RAM और 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ बाजार में पेश कर सकती है. Flip6 के कुछ वेरिएंट्स 128GB स्टोरेज के साथ भी आए थे, लेकिन नई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार 128GB मॉडल को हटा दिया गया है. अगर ये लीक्स सही साबित होते हैं, तो Galaxy Z Fold7 पूरी दुनिया में सिर्फ Snapdragon चिपसेट के साथ आएगा, जबकि Flip7 के कुछ बाजारों में Exynos 2500 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. साथ ही, Flip7 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट हटाया जा सकता है, जिससे बेस मॉडल की कीमत पहले से ज्यादा हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" गया Netflix का नया अपडेट! अब एक क्लिक में डाउनलोड हो जाएगी पूरी Web Series, जानें तरीका</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!