<p style="text-align: justify;">पिछले कुछ महीनों से AI चैटबॉट को लेकर रेस तेज हुई है. पहले केवल अमेरिकी कंपनियों का इस क्षेत्र में बोलबाला था, वहीं अब चीन और अन्य देशों की कंपनियां भी चुनौती देने लगी है. हाल ही में चीनी कंपनी DeepSeek के AI मॉडल ने टेक जगत में खलबली मचाई थी, वहीं अब सऊदी अरब भी एक खास AI चैटबॉट Ryan ले आया है. यह खुद को लेबर मार्केट एडवाइजर के तौर पर पेश कर रहा है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिर्फ लेबर मार्केट से जुड़े सवाल का जवाब देता है Ryan</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रियाद स्थित Takamol कंपनी ने AI Chatbot Ryan को तैयार किया है. कंपनी ने इसके दो वर्जन पेश किए हैं. पहला वर्जन ऑन-साइट है. यह केवल इंग्लिश में सवालों के जवाब देता है. इसका दूसरा वर्जन ऑनलाइन है, जो इंग्लिश के साथ-साथ फ्रेंच, अरबी और स्पेनिश आदि भाषाओं में जवाब दे सकता है. जब इस चैटबॉट से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सवाल किया गया तो इसने कहा कि वह राजनीति में नहीं बल्कि ग्लोबल लेबर मार्केट में एक्सपर्ट है. इसका ऑफलाइन वर्जन 50-60 शब्दों के छोटे जवाब देता है ताकि यूजर को इसके साथ इंटरेक्ट करने के अधिक मौके मिल सके. वहीं ऑनलाइन वर्जन अधिक गहराई के साथ सवालों के जवाब देता है. DeepSeek और ChatGPT जहां लगभग हर मुद्दे से जुड़े सवालों के जवाब दे सकते हैं, वहीं Ryan केवल लेबर मार्केट के सवालों के जवाब देता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत भी कर रहा है अपना AI मॉडल लाने की तैयारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">AI मॉडल की रेस में शामिल होने के लिए भारत ने भी कमर कस ली है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया था कि भारत इसी साल अपना पहला AI मॉडल तैयार कर लेगा. उन्होंने कहा कि OpenAI के ChatGPT और चीन के DeepSeek की तर्ज पर अपना मॉडल लाएगा और इसे अगले 6-8 महीनों के भीतर लॉन्च किया जाएगा. वैष्णव ने कहा कि भारत में कम से कम छह ऐसे बड़े डेवलपर्स हैं, जो 6-8 महीनों में AI मॉडल बना सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="iPhone और Mac यूजर्स के लिए खतरे की घंटी! Apple की चिप में मिली ये बड़ी कमी, चोरी हो सकता है डेटा" href=" target="_self">iPhone और Mac यूजर्स के लिए खतरे की घंटी! Apple की चिप में मिली ये बड़ी कमी, चोरी हो सकता है डेटा</a></strong></p>
सऊदी अरब भी ले आया अपना AI मॉडल, DeepSeek और ChatGPT से कितना अलग? जानें इसकी खासियत
Related articles