समय पर नहीं आया Online Order, महिला ने मांगी मदद, खाते से उड़ गए हजारों रुपये

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">आजकल ऑनलाइन स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं. जरा-सी चूक होते ही साइबर अपराधी चूना लगा देते हैं. ऐसा ही पटना की एक महिला के साथ हुआ. उसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कुछ सामान मंगवाया था. जब सामान समय पर नहीं पहुंचा तो उसने कंपनी से संपर्क करने का सोचा. इसके लिए उसने इंटरनेट से नंबर निकाला और स्कैमर्स के जाल में फंस गई. स्कैमर्स ने उसके साथ हजारों रुपये की ठगी कर ली.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे हुई ठगी?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पटना की रहने वाली एक महिला ने 6 फरवरी को एक मिक्सर मशीन का ऑर्डर दिया था. यह प्रोडक्ट 12 फरवरी तक उनके पास पहुंचना था. जब यह समय पर नहीं पहुंचा तो महिला ने इसकी वजह जानने के लिए कंपनी से संपर्क करने का सोचा. इसके बाद उसने इंटरनेट पर कंपनी का नंबर सर्च किया. जब उसने इस नंबर पर संपर्क किया तो यह कॉल स्कैमर्स के पास चली गई. स्कैमर्स ने उसे अपनी बातों में उलझाकर जरूरी जानकारी जुटा ली और महिला के खाते से 52,000 रुपये निकाल लिए. इसके बाद महिला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे स्कैम से कैसे बचें?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे स्कैम से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी भी कंपनी को कॉल करने के लिए इंटरनेट की बजाय कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही नंबर लें. इंटरनेट पर मौजूद नंबर स्कैमर्स के हो सकते हैं. इसके अलावा फोन कॉल, ईमेल या मैसेज पर किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी संवेदनशील जानकारी शेयर न करें. कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव OTP जैसी संवेदनशील जानकारी नहीं मांगते हैं. इसके साथ ही अगर कोई आपको पेमेंट करने के लिए कहे तो पहले उसे वेरिफाई कर लें. अनजान व्यक्ति के भेजे किसी भी लिंक या QR कोड को स्कैन न करें. इसके जरिए वो आपके डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे उनके लिए आपके डिवाइस को कंट्रोल करना आसान हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="भारत में भी आ गई OpenAI की यह धांसू सर्विस, आपकी मुश्किलें होंगी आसान, अपने आप पूरे हो जाएंगे कई टास्क" href=" target="_self">भारत में भी आ गई OpenAI की यह धांसू सर्विस, आपकी मुश्किलें होंगी आसान, अपने आप पूरे हो जाएंगे कई टास्क</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!