<p style="text-align: justify;"><strong>Vivo V50:</strong> Vivo ने शुक्रवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Vivo V50 की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुई Vivo V40 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगा और इसे खासतौर पर ZEISS ट्यून कैमरा के साथ पेश किया जा रहा है, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और बेहतरीन होगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Vivo V50 के रंग विकल्प और डिजाइन</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने पहले ही इस स्मार्टफोन के तीन कलर ऑप्शंस की पुष्टि कर दी है—Rose Red, Starry Night Blue और Titanium Gray. हालांकि, ऐसा लगता है कि Vivo V50 Pro वेरिएंट को फिलहाल लॉन्च नहीं किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">Vivo का दावा है कि V50 दुनिया का सबसे पतला 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा. इसके अलावा, यह फोन क्वाड-कर्व्ड पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 6.78-इंच की स्क्रीन और 120Hz का रिफ्रेश रेट हो सकता है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">The countdown begins! ⏳ The vivo V50, with stunning design and pro-level portrait photography, launches on February 17. Stay tuned!<a href=" <a href=" <a href="
— vivo India (@Vivo_India) <a href=" 7, 2025</a></blockquote>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Vivo V50 के दमदार कैमरा फीचर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए तीन 50MP कैमरे दिए जाएंगे. इसमें 50MP का मेन ZEISS कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद रहेगा. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव बेहतर होगा. इसके अलावा, Vivo V50 में Aura Light फीचर भी दिया गया है, जिससे कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें क्लिक की जा सकेंगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>अन्य फीचर्स और सॉफ़्टवेयर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Vivo V50 को IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा. यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित FuntouchOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>भारत में लॉन्च डेट</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Vivo V50 को भारत में 17 फरवरी, 2025 को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" मोदी ने युवाओं के लिए लॉन्च किया MyBharat पोर्टल! जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन</a></strong></p>
17 फरवरी को एंट्री मारेगा Vivo का नया स्मार्टफोन! तीन 50MP कैमरों का मिलेगा सेटअप, जानें डिटेल्स
Related articles