2020 में जिस Chinese App पर लगा था बैन, Reliance ने उसे फिर से किया भारत में लॉन्च, बेचेगी यह सामान

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच विवाद बढ़ गया था. तब भारत सरकार ने लगभग 50 चीनी ऐप्स को बैन किया था. इनमें से एक ऐप Shein भी थी, जो करीब 5 साल बाद अब वापस लौट आई है. अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने इसे भारत में फिर से लॉन्च किया है. इस बार Shein India Fast Fashion ऐप को रिलायंस रिटेल ने ही डेवलप किया है और लाइसेंसिग एग्रीमेंट के तहत इसे लॉन्च किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रिलायंस के पास रहेगा डेटा का कंट्रोल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस बार Shein के ऑपरेशन और डेटा का कंट्रोल रिलायंस के हाथ में रहेगा. साथ ही यूजर्स डेटा भी भारत में स्टोर किया जाएगा. आमतौर पर चीनी ऐप्स डेटा स्टोरेज को लेकर आलोचनाओं से घिरी रहती हैं. दरअसल, चीन में साइबर सुरक्षा के कड़े कानून है, जिसके चलते कंपनियों को वहां की सरकार से डेटा शेयर करना पड़ता है. इससे सर्विलांस और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे खतरे बढ़ जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चुपचाप हुई लॉन्चिंग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस ने शनिवार को चुपचाप इस ऐप को फिर से लॉन्च कर दिया है. रिलायंस ने इसे लेकर खास मार्केटिंग नहीं की है और न ही अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा गया है. रिलांयस ने कुछ समय पहले अपने Ajio स्टोर पर Shein के प्रोडक्ट बेचने शुरू कर दिए थे. रिलायंस अब इस ऐप के साथ ई-कॉमर्स मार्केट में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है. दरअसल, भारत की फास्ट फैशन मार्केट तेजी से बढ़ रही है और 2030-31 तक इसके 50 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2012 में शुरू हुई थी Shein&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Shein की शुरुआत 2012 में चीन में हुई थी, लेकिन अब इसका हेडक्वार्टर सिंगापुर में है. यह वेस्टर्न और ट्रेंडी कपड़ों को कम दाम में उपलब्ध करवाने के कारण लोकप्रिय हुई थी. हालांकि, 2020 में इसे बड़ा झटका लगा, जब चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने इसे बैन कर दिया था. इसके बाद पिछले साल सरकार ने बताया था कि रिलायंस और Shein के बीच साझेदारी हुई है, जिसके तहत भारतीय वेंडर्स चीनी कंपनी को प्रोडक्ट की सप्लाई करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="रोजाना एक रुपये की एक्स्ट्रा लागत पर पाएं अनलिमिटेड 5G डेटा, वैलिडिटी भी लंबी, काम का है यह रिचार्ज प्लान" href=" target="_self">रोजाना एक रुपये की एक्स्ट्रा लागत पर पाएं अनलिमिटेड 5G डेटा, वैलिडिटी भी लंबी, काम का है यह रिचार्ज प्लान</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!