AI रेस में पीछे नहीं रहेगा भारत, सरकार ने किए बड़े ऐलान, जल्द आएगा पहला AI मॉडल

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">चीनी स्टार्टअप DeepSeek के सस्ते AI मॉडल ने टेक जगत की नींद उड़ा दी है. AI मॉडल की तेज होती रेस में भारत भी शामिल होना चाह रहा है. इसके लिए सरकार ने एक के बाद एक कई बड़ी घोषणाएं की हैं. IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 4 फरवरी को कहा था कि भारत अगले 5-10 सालों में ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) बनाना शुरू कर देगा और इसी साल देश का अपना फाउंडेशनल AI प्लेटफॉर्म बनकर तैयार हो जाएगा. आइए जानते हैं कि सरकार ने AI को लेकर क्या-क्या ऐलान किए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फाउंडेशनल AI मॉडल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">DeepSeek के AI मॉडल आने के कुछ ही दिन बाद वैष्णव ने बताया कि इंडियाAI मिशन के तहत सरकार एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) बनाएगी. इसके लिए सरकार कम से कम 6 डेवलपर्स के साथ संपर्क में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने 18 AI-बेस्ड ऐप्स को चुना है, जिन्हें इस मिशन के तहत फंडिंग दी जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>GPU खरीदने की प्रक्रिया है जारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री ने बताया सरकार अगले कुछ दिनों में AI डेवलपमेंट के लिए 18,000 हाई-एंड GPU वाली कंप्यूट फैसिलिटी उपलब्ध कराने पर काम कर रही है. इनमें से 10,000 GPU उपलब्ध हो गए हैं. सरकार ने उन 10 कंपनियों का भी चुनाव कर लिया है, जो 18,693 GPUs की सप्लाई करेगी. इसमें योट्टा, जियो प्लेटफॉर्म्स, टाटा कम्युनिकेशन और CMS कंप्यूटर्स आदि शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कॉमन GPU फैसिलिटी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सरकार अगले कुछ दिनों में एक कॉमन कंप्यूट फैसिलिटी लॉन्च करेगी, जिसे स्टार्टअप और रिसर्चर एक्सेस कर पाएंगे. यहां हाई-एंड GPU को एक्सेस करने का चार्ज 150 रुपये प्रति घंटे होगा. इस एक्सेस को सरल बनाने के लिए सरकार टोटल कीमत पर यूजर्स को 40 प्रतिशत सब्सिडी भी देगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>AI एजुकेशन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में ऐलान किया था कि सरकारर AI एजुकेशन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तैयार करेगी. इसके लिए 500 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Apple ने दिया सरप्राइज! अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है iPhone SE 4, जानें अनुमानित फीचर्स और कीमत" href=" target="_self">Apple ने दिया सरप्राइज! अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है iPhone SE 4, जानें अनुमानित फीचर्स और कीमत</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!