<p style="text-align: justify;">बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) में गेमर्स को एक नया इंटरेक्टिव लर्निंग एक्सपीरियंस मिलने जा रहा है. दरअसल, क्राफ्टन इंडिया ने BGMI में वर्ल्ड ऑफ वंडर (वॉव) मोड मैप्स रोल आउट किए हैं. इन एजुकेशनल मैप्स की मदद से गेमर्स को फायर सेफ्टी, एनवायरनमेंटल अवेयरनेस और रोड सेफ्टी जैसी जरूरी स्किल्स सीखने में मदद मिलेगी. आइए इसके बारे में डिटेल जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्लेयर्स के लिए मौजूद हैं ये मैप्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अभी BGMI में गेमर्स के लिए फायर रेस्क्यू- बी ए हीरो, कोड 10564, एनवायरनमेंटल क्राइसिस- सेव वर्दांतिया, कोड 10596 और रोड सेफ्टी रैली, मैप कोड 10341 उपलब्ध हैं. इनमें से हर मैप में गेमर्स अलग-अलग चुनौतियों से निपटने का मौका मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फायर रेस्क्यू- बी ए हीरो</strong>- इस मैप में प्लेयर्स फायर सेफ्टी सिम्यूलेशन में हिस्सा लेते हैं. यहां आग बुझाना, लोगों को बचाना और फर्स्ट ऐड आदि देना सिखाया जाता है. गेम में सीखी गई इन स्किल्स को असल जिंदगी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एनवायरनमेंटल क्राइसिस</strong>- इस मोड में प्लेयर्स को एक प्रदूषित शहर में पेड़ लगाना, कचरे का प्रबंधन करना और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों से निपटने आदि की चुनौती दी जाती है. इस मैप का मकसद प्लेयर्स को पर्यावरण बचाने में व्यक्तिगत भूमिका के बारे में बताया जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रोड सेफ्टी रैली</strong>- इस मैप में प्लेयर्स को ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए गलियों से गुजरना होता है. इसमें हेलमेट के इस्तेमाल, ट्रैफिक नियमों के पालन और पैदल चलने वाले लोगों का सम्मान करने आदि पर जोर दिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अपडेट में मिलेंगे कई फीचर्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">BGMI को लेकर आई नई लीक्स में बताया गया है कि अपकमिंग BGMI 3.7 अपडेट में कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं. लीक के अनुसार, आगामी अपडेट में गोल्डन डायनेस्टी थीम मोड, नए इवेंट, गोल्डन और ब्लू डैगर, नए वाहन, खाने की नई चीजें और दूसरी कई चीजें मिलने वाली हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Vivo V50 vs Vivo V40, फीचर्स से लेकर कीमत तक में कितना अंतर, डिटेल से जानें सब कुछ" href=" target="_self">Vivo V50 vs Vivo V40, फीचर्स से लेकर कीमत तक में कितना अंतर, डिटेल से जानें सब कुछ</a></strong></p>
BGMI में आए नए 'वॉव मोड' मैप्स, जरूरी स्किल सीखने में गेमर्स की करेंगे मदद, जानें डिटेल
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles