DeepSeek की अब खुली पोल! चीनी सरकार के पास भेजा जा रहा सारा डेटा, यूजर्स हो जाएं सावधान

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">टेक जगत में हलचल मचाने वाले चीनी स्टार्टअप DeepSeek के AI टूल को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अब ताजा जानकारी सामने आई है, जिससे पता चला है कि इसकी प्रोग्रामिंग में एक ऐसा कोड छिपा हुआ है, जो यूजर डेटा को सीधे चीनी सरकार तक भेज रहा है. इसके बाद DeepSeek पर यूजर प्राइवेसी और डेटा स्टोरेज को लेकर और गंभीर सवाल उठने लगे हैं. आइए यह पूरी खबर जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया- रिसर्चर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कनाडा की एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी Feroot Security के CEO Ivan Tsarynny ने बताया कि DeepSeek में एक ऐसा कोड छिपा हुआ है, जो यूजर डेटा को चीन में भेजता है. उन्होंने कहा कि इसका डायरेक्ट लिंक चीन के सर्वर और कंपनियों के साथ देखा गया है, जो चीनी सरकार के नियंत्रण में है. ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया है. इसका मतलब है कि DeepSeek पर अकाउंट बनाने वाले लोग अनजाने में एक तरह से चीन में अकाउंट रजिस्टर कर रहे हैं. इससे चीनी सिस्टम के लिए यूजर्स की पहचान, सर्च क्वेरी और ऑनलाइन बिहेवियर को देखना आसान हो जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस चीनी कंपनी के पास जाता है डेटा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Tsarynny ने बताया कि DeepSeek के कोड में एक ऐसी प्रोग्रामिंग की गई है, जो यूजर्स के डेटा को चीनी कंपनी China Mobile की ऑनलाइन रजिस्ट्री पर भेज देती है. China Mobile चीनी सरकार के नियंत्रण वाली दूरसंचार कंपनी है. अमेरिका ने 2019 में गंभीर आरोप लगाते हुए इस कंपनी को बैन कर दिया था. अमेरिका ने कहा था कि यह कंपनी यूजर डेटा तक अनाधिकृत एक्सेस लेती है, जिससे राष्ट्र सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">कई जानकारों ने DeepSeek को TikTok से भी अधिक खतरनाक करार दिया है. बता दें कि TikTok को भारत सरकार ने बैन किया हुआ है और अमेरिका में भी यूजर्स डेटा को चीनी सरकार के साथ शेयर करने के आरोपों के चलते एक बार इस पर बैन लग चुका है. जानकारों ने बताया कि बताया कि DeepSeek यूजर्स की सेंसेटिव इंफोर्मेशन को स्टोर करता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह कंपनी ले आई धांसू प्लान! 100 रुपये से भी कम में दे रही अनलिमिटेड कॉलिंग, यूजर्स की हुई मौज" href=" target="_self">यह कंपनी ले आई धांसू प्लान! 100 रुपये से भी कम में दे रही अनलिमिटेड कॉलिंग, यूजर्स की हुई मौज</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!