<p style="text-align: justify;">अब Google को उम्र से जुड़ी झूठी जानकारी देना मुश्किल होने वाला है. दरअसल, कंपनी ने कहा है कि वह एक नया मॉडल तैयार कर रही है, जो यह पता लगा सकेगा कि किसी यूजर की उम्र 18 साल से कम है या ज्यादा. कंपनी ने कहा है कि यह टेक्निक यूट्यूब समेत गूगल के सभी प्लेटफॉर्म्स पर अप्लाई होगी और अगर कोई यूजर 18 साल से कम का पाया जाता है तो कई बदलाव किए जाएंगे. इन यूजर्स के लिए सेफसर्च फिल्टर इनेबल हो जाएगा और वो यूट्यूब पर एज-रेस्ट्रिक्टेड वीडियो नहीं देख पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसी साल आएगा मॉडल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मशीन लर्निंग पर बेस्ड यह मॉडल इसी साल लॉन्च हो जाएगा. सबसे पहले इसे अमेरिका में रोलआउट किया जाएगा और आगे चलकर अन्य देशों में एक्सपैंड होगा. कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स को उनकी उम्र के हिसाब से कंटेट दिखाने में मदद मिलेगी. बता दें कि कंपनी पर लगातार अपने प्लेटफॉर्म्स को युवा यूजर्स के लिए सेफ बनाने का दबाव बढ़ रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उम्र का अंदाजा कैसे लगाएगा मॉडल?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गूगल का कहना है कि नया मॉडल यूजर के अकाउंट से जुड़े अलग-अलग डेटा पॉइंट्स की मदद से उम्र का अंदाजा लगा सकेंगे. इसके लिए यह मॉडल देखेगा कि यूजर क्या सर्च कर रहा है, उसने किस कैटेगरी के वीडियो देखे हैं और उसका अकाउंट कब से है. अगर यह मॉडल किसी की उम्र का गलत अंदाजा लगा लेता है तो यूजर वेरिफिकेशन के लिए अपना सरकारी पहचान पत्र दे सकते हैं. कंपनी ने कहा कि वह उम्र वेरिफाई करने के अन्य तरीकों पर भी विचार कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Meta भी कर AI से कर रही उम्र वेरिफाई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Meta भी यूरोप और अन्य कई मार्केट्स में यूजर्स की उम्र वेरिफाई करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही है. कंपनी ने बताया कि वह AI की मदद से बर्थडे मैसेज में लिखी उम्र का पता लगाती है. इसके अलावा वह यूजर्स के मेटा से लिंक्ड अन्य अकाउंट्स से भी यूजर की उम्र को वेरिफाई करती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL के दीवानों को बड़ा झटका! अब मोबाइल पर फ्री नहीं देख पाएंगे मैच, देने पड़ेंगे कम से कम इतने पैसे" href=" target="_self">IPL के दीवानों को बड़ा झटका! अब मोबाइल पर फ्री नहीं देख पाएंगे मैच, देने पड़ेंगे कम से कम इतने पैसे</a></strong></p>
Google से झूठ बोलना होगा मुश्किल! उम्र का पता लगाने के लिए ला रही नया टूल, Meta भी करती है यूज
Related articles