<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy S25 Ultra Vs S24 Ultra:</strong> Samsung ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra को लॉन्च कर दिया है, जो पिछले साल के Galaxy S24 Ultra का अपग्रेडेड वर्जन है. हालांकि, इस साल कंपनी ने बड़े बदलाव करने के बजाय मौजूदा फीचर्स को और बेहतर बनाने पर ध्यान दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 30,000 रुपये बचाकर S24 Ultra लेना समझदारी होगी या फिर नए S25 Ultra में अपग्रेड करना सही रहेगा? आइए दोनों स्मार्टफोन्स की तुलना करके इसका जवाब ढूंढते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy S25 Ultra Vs S24 Ultra: परफॉर्मेंस और बैटरी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">दोनों स्मार्टफोन्स में कस्टम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलता है. S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 और S25 Ultra में Snapdragon 8 Elite. नया चिपसेट ज्यादा पावरफुल है, लेकिन रियल-वर्ल्ड यूसेज में बड़ा अंतर नहीं दिखेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">दोनों डिवाइसेज में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज (1TB तक एक्सपेंडेबल) का ऑप्शन है. बैटरी भी समान है, 5000mAh की क्षमता, 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy S25 Ultra Vs S24 Ultra: कैमरा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">कैमरा सेटअप लगभग एक जैसा है. इनमें 200MP का प्राइमरी सेंसर (दोनों में समान), 10MP का 3x टेलीफोटो कैमरा (दोनों में समान) मिल जाता है. S25 Ultra में 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, जबकि S24 Ultra में 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया हुआ है. S25 Ultra में Galaxy Log वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है, जो S24 Ultra में नहीं है. इसके अलावा, S25 Ultra में वर्चुअल अपर्चर जैसा नया फीचर जोड़ा गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>डिस्प्ले, डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">S25 Ultra का डिस्प्ले 6.9 इंच का है, जबकि S24 Ultra 6.8 इंच का है. दोनों में 1440x3120p रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स ब्राइटनेस है. S25 Ultra में Gorilla Armor Glass प्रोटेक्शन दी गई है. S25 Ultra का डिज़ाइन थोड़ा कर्व्ड है, जो इसे होल्ड करने में अधिक आरामदायक बनाता है. दोनों स्मार्टफोन्स टाइटेनियम बॉडी और IP68 वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">S25 Ultra Android 15 और One UI 7 के साथ आता है, जबकि S24 Ultra को जल्द ही Android 15 का अपडेट मिलेगा. दोनों ही 7 साल के सॉफ़्टवेयर अपडेट के लिए योग्य हैं. बायोमेट्रिक सिक्योरिटी में दोनों फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है. हालांकि, S25 Ultra में Bluetooth-इनेबल्ड S-Pen नहीं मिलता, जो S24 Ultra में उपलब्ध था.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कीमत और फैसला</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Galaxy S25 Ultra (12GB/256GB) की कीमत 1,29,999 रुपये है. Galaxy S24 Ultra अब 1,00,000 रुपये के आसपास मिल रहा है. अगर आप 30,000 रुपये बचाना चाहते हैं और टॉप-लेवल परफॉर्मेंस जरूरी नहीं है, तो S24 Ultra बेहतरीन विकल्प रहेगा. लेकिन अगर आप बेहतर डिज़ाइन, अपग्रेडेड कैमरा और लेटेस्ट चिपसेट चाहते हैं, तो S25 Ultra एक प्रीमियम अनुभव देगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" महीने भारत में आ रहा Apple Intelligence! CEO टिम कुक ने की पुष्टि, जानें पूरी जानकारी</a></strong></p>
Samsung Galaxy S25 Ultra Vs S24 Ultra: क्या 30 हजार रुपये बचाकर पुराना मॉडल खरीदना है फायदेमंद, यहां जानें पूरी जानकारी
Related articles