<p style="text-align: justify;">Smartphone इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है. इसमें पुरानी टेक्नोलॉजी को बेहतर करने के साथ-साथ नए इनोवेशन देखने को भी मिल रहे हैं. हाल ही में कई कंपनियों ने अपने फोन में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी देना शुरू किया है. इनमें एनर्जी डेन्सिटी ज्यादा होती है और ये फास्टर चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है. ये बैटरी कम आकार में ज्यादा कैपेसिटी कैरी कर सकती है. इस वजह से फोन का आकार बढ़ाए बिना उसकी बैटरी कैपेसिटी को बढ़ा पाना आसान हो जाता है. आइए, आज उन मॉडल पर नजर डालते हैं, जिनमें सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus 13</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस फोन में 6000mAh की डुअल सेल सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलती है. यह 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिसकी मदद से फोन को कुछ ही मिनटों में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. यह 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग और मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>iQOO 13</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह फोन 6150mAh की सिलिकॉन बैटरी के साथ आता है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 30 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है. 6.8 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन में दमदार ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Vivo x200 और Vivo x200 प्रो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन में दमदार सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलती है. Vivo X200 में जहां 5800mAh की बैटरी है, वहीं इसका प्रो मॉडल 6000mAh की बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है, जो 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसका मतलब है कि इन फोन को चार्ज होने के लिए ज्यादा समय नहीं लगता.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi 15 और Xiaomi 15 प्रो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Xiaomi की इस सीरीज में भी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है. Xiaomi 15 5400mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. प्रो मॉडल की बात करें तो इसकी बैटरी कैपेसिटी 6100mAh की है. भारत में यह सीरीज अगले महीने लॉन्च हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Apple ने कर दी मौज! अब पुराने मॉडल्स में भी मिलेगा यह iPhone 16 सीरीज वाला कमाल का यह फीचर, जानें डिटेल" href=" target="_self">Apple ने कर दी मौज! अब पुराने मॉडल्स में भी मिलेगा यह iPhone 16 सीरीज वाला कमाल का यह फीचर, जानें डिटेल</a></strong></p>
Silicon-Carbon बैटरी के साथ आते हैं ये Smartphone, एक बार चार्ज करने पर चलते हैं लंबे, देखें लिस्ट
Related articles