<p style="text-align: justify;">YouTube अपने यूजर्स के साथ-साथ क्रिएटर्स के लिए भी नए फीचर ला रही है. कंपनी के एक फीचर से जहां क्रिएटर्स के लिए अपने फैन्स से जुड़ना आसान होगा, वहीं दूसरे फीचर से यूजर्स के लिए वीडियो देखना आसान होने जा रहा है. इसकी मदद से यूजर्स वीडियो को पहले से कम समय से देख सकेंगे. आइए जानते हैं कि कौन-से दो नए फीचर आ रहे हैं और ये क्या काम करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहले Communities की बात</strong></p>
<p style="text-align: justify;">YouTube अपने डेडिकेटेड कम्युनिटी स्पेस फीचर Communities का दायरा बढ़ा रही है. इसमें क्रिएटर्स यूट्यूब के जरिए ही अपने फैन्स से कनेक्ट हो सकेंगे और इस काम के लिए उन्हें किसी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. कंपनी ने पिछले साल सितंबर में Communities ऐलान किया था और अब यह मोबाइल पर उपलब्ध है. Communities फीचर क्रिएटर को इमेज और टेक्स्ट पोस्ट करने और उनके फैन को डिस्कशन शुरू करने की सुविधा देता है. अभी यह फीचर शुरुआती दौर में है और केवल इन्विटेशन के जरिए क्रिएटर्स इसे एक्सेस कर सकते हैं. आने वाले दिनों में यूट्यूब इसे सभी क्रिएटर्स के लिए शुरू कर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब 4x स्पीड से देख सकेंगे वीडियो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यूट्यूब ने अपने यूजर्स को 4x स्पीड से वीडियो देखने की सुविधा दे दी है. इसकी मदद से यूजर्स जल्दी से वीडियो देख सकेंगे. इससे उनके लिए इंट्रोडक्शन, स्पॉन्सर्ड सेगमेंट को स्किप करना आसान होगा. यह फीचर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसे यूट्यूब एक्सपेरिमेंट पेज पर जाकर एक्टिवेट किया जा सकता है. ध्यान रहे कि फिलहाल यह फीचर केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए रोलआउट किया जा रहा है. 4x प्लेबैक स्पीड एक्टिव करने के लिए यूट्यूब एक्सपेरिमेंट पेज पर अपने प्रीमियम अकाउंट से लॉग इन करें. इसके बाद फास्टर स्पीड एक्सपेरिमेंट पर जाकर ‘ट्राई इट आउट’ पर टैप करना होगा. टैप करते ने के लगभग एक घंटे बाद यूट्यूब ऐप में यह फीचर दिखना शुरू हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="पुराने डिवाइसेस भी मिलेंगे Galaxy S25 जैसे कैमरा फीचर, Samsung करने जा रही यह काम, यूजर्स के हो जाएंगे मजे" href=" target="_self">पुराने डिवाइसेस भी मिलेंगे Galaxy S25 जैसे कैमरा फीचर, Samsung करने जा रही यह काम, यूजर्स के हो जाएंगे मजे</a></strong></p>
YouTube ले आई 2 नए कमाल के फीचर्स, क्रिएटर्स का काम होगा आसान, यूजर्स को होगी ये सुविधा
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles