<p style="text-align: justify;">Apple ने इस साल iPhone 16e समेत iPad, MacBook Air और Mac Studios के नए मॉडल लॉन्च किए हैं. इसके साथ-साथ कंपनी कई पुराने प्रोडक्ट को भी अलविदा कह चुकी है. आईफोन 14 और मैकबुक एयर M3 समेत कई ऐसे प्रोडक्ट हैं, जिन्हें कंपनी ने बंद कर दिया है. अब कोई भी ग्राहक इन प्रोडक्ट्स को नया नहीं खरीद पाएगा. आइए आज एक नजर उन प्रोडक्ट्स पर डालते हैं, जिन्हें ऐपल ने इस साल बंद कर दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>MacBook Air M2 और MacBook Air M3</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने इसी महीने M4 चिपसेट के साथ मैकबुक एयर लाइनअप को अपडेट किया था. इसके साथ ही कंपनी ने MacBook Air M2 और MacBook Air M3 को बंद कर दिया है. कंपनी की वेबसाइट से इसे हटा लिया गया है. बाकी स्टोर्स पर इन्वेंट्री रहने तक इनकी बिक्री हो सकती है. कंपनी से अब ग्राहकों के पास M4 चिपसेट वाला मैकबुक एयर ही नया लेने का ऑप्शन है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तीन iPhone भी हुए बंद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फरवरी में किफायती आईफोन iPhone 16e की लॉन्चिंग के बाद ऐपल ने तीन आईफोन मॉडल बंद कर दिए हैं. इस लिस्ट में iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus शामिल हैं. इस तरह iPhone 16e कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल बन गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लाइटनिंग पोर्ट भी गायब</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐपल के सारे नए आईफोन अब USB-C पोर्ट के साथ आते हैं. iPhone SE 3 में लाइटनिंग पोर्ट मिलता था, जो अब बंद हो चुका है. यूरोप समेत दुनिया के कई हिस्सों में अब नए डिवाइस के साथ USB-C पोर्ट अनिवार्य किया जा रहा है. इसका असर ऐपल पर भी हुआ है और उसने लाइटनिंग पोर्ट को USB-C पोर्ट से बदल दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब किसी फोन में नहीं मिलती होम बटन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐपल ने iPhone 16e की लॉन्चिंग के साथ होम बटन को भी अलविदा कह दिया है. अब Apple होम बटन वाला कोई भी नया iPhone नहीं बेच रही है. पहले आईफोन की लॉन्चिंग के बाद पहली बार ऐसा हुआ है. हालांकि, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फोल्डेबल आईफोन में यह फीचर वापसी कर सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="YouTube ने भारत में हटाए 29 लाख वीडियो, दुनिया में सबसे ज्यादा, ये रहे कारण" href=" target="_self">YouTube ने भारत में हटाए 29 लाख वीडियो, दुनिया में सबसे ज्यादा, ये रहे कारण</a></strong></p>
अब नहीं मिलेंगे iPhone 14 और MacBook Air M3 समेत Apple के ये प्रोडक्ट, कंपनी ने कर दिया अलविदा, देखें लिस्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles