अब बनाएं खुद का AI Chatbot, WhatsApp में जल्द आने वाला है यह गजब का फीचर

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">WhatsApp यूजर्स को जल्द ही खुद का AI Chatbot बनाने का फीचर मिलने वाला है. यूजर इस AI Chatbot की पर्सनैलिटी से लेकर यह तक डिसाइड कर सकेंगे कि उन्हें इसका इस्तेमाल काम के लिए करना है या एंटरटेनमेंट के लिए. फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और इसे अगली कुछ अपडेट्स में आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे क्रिएट कर पाएंगे अपना AI कैरेक्टर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">WhatsApp इस फीचर के जरिए यूजर्स को AI कैरेक्टर बनाने की सुविधा देगी. इसे पर्सनैलिटी और रोल की जानकारी देकर पूरी तरह पर्सनलाइज किया जा सकेगा. यह फीचर मेटा AI का इंफ्रास्ट्रक्चर ही यूज करेगा. इसे क्रिएट करने के लिए WhatsApp यूजर्स को कुछ सवालों का जवाब देना होगा. उदाहरण के तौर पर कि इस AI से क्या काम लेना है और यह दूसरों से कैसे अलग होगा. यूजर प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और असिस्टेंस समेत इसके फोकस को भी चुन सकेंगे. एक बार क्रिएट होने के बाद यह यूजर की एंटरटेनमेंट और मोटिवेशन समेत दूसरी जरूरतों को पूरा कर सकेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp भी करेगी मदद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस प्रोसेस को आसान बनाने में WhatsApp भी मदद करेगी. अगर कोई यूजर पर्सनाइल करने वाले सवालों के जवाब नहीं देना चाहता तो WhatsApp पहले से डिफाइन्ड जवाबों से उसकी AI बनाने में सहायता करेगी. इस चैटबॉट की सारी डिटेल्स पर यूजर का पूरा कंट्रोल रहेगा और वो इन्हें एक बार सेट करने के बाद एडिट और रिमूव भी कर सकेंगे. एक बार सारी डिटेल कंप्लीट होने के बाद यह चैटबॉट AI टैब में पब्लिश हो जाएगा, जहां से इसे दूसरे चैटबॉट के साथ एक्सेस किया जा सकेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सभी कंपनियों का AI पर जोर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पिछले कुछ समय से सभी टेक कंपनियां AI पर जोर दे रही है. हर कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस में AI इंटीग्रेट करने की कोशिश में है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि मेटा AI को अलग ऐप के तौर पर भी पेश किया जा सकता है. अभी मेटा AI को वेबसाइट, फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि के जरिए एक्सेस किया जाता है. अब इसे अलग ऐप के तौर पर लाया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Netflix और JioHotstar जैसी Apps का सब्सक्रिप्शन पड़ता है मंहगा? पैसे बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स" href=" target="_self">Netflix और JioHotstar जैसी Apps का सब्सक्रिप्शन पड़ता है मंहगा? पैसे बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!