<p style="text-align: justify;">अमेरिका में अभी तक Tiktok के भविष्य पर फैसला नहीं हो पाया है. इसकी मालिकाना कंपनी ByteDance को अगर अमेरिका में इसका संचालन जारी रखना है तो इसे किसी अमेरिकी कंपनी को बेचना पड़ेगा. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि टिकटॉक खरीदने को लेकर चार ग्रुप्स के साथ चर्चा चल रही है. ये चारों ग्रुप ही टिकटॉक को खरीदने के इच्छुक हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टिकटॉक पर एक बार लग चुका है बैन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिका में टिकटॉक पर एक बार कुछ घंटों के लिए बैन लग चुका है. हालांकि, नए राष्ट्रपति ट्रंप ने कंपनी को कुछ मोहलत देते हुए बैन हटा दिया था. इसके बाद ट्रंप लगातार इसे लेकर काफी एक्टिव नजर आए हैं. हाल ही में ट्रंप से टिकटॉक पर डील को लेकर एक सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह जल्द ही हो सकता है. ट्रंप ने कहा, "हम चार अलग-अलग ग्रुप्स के साथ चर्चा कर रहे हैं. कई लोग इसे खरीदना चाहते हैं और यह सब मेरे ऊपर है. चारों ही ग्रुप्स अच्छे हैं." हालांकि, उन्होंने इच्छुक खरीदारों के नाम उजागर नहीं किए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>संभावित खरीदारों में ये नाम शामिल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">TikTok के इच्छुक खरीदारों में कई लोगों के नाम शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट, ऑरेकल और मिस्टर बीस्ट वाला एक ग्रुप इसके लिए बोली लगा सकता है. इसके अलावा रियल एस्टेट और स्पोर्ट्स टाइकून फ्रैंक मैक्कोर्ट के प्रोजेक्ट लिबर्टी ने टिकटॉक को खरीदने के लिए ‘द पीपल्स बिड फॉर टिकटॉक’ नाम से एक अभियान शुरू किया हुआ है. फिलहाल इस रेस में यही चार नाम बचे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों बेची जा रही टिकटॉक?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">टिकटॉक पर आरोप लगे हैं कि वह अपने अमेरिकी यूजर्स का डेटा चीनी सर्वर पर स्टोर करती है. चीन के कानूनों के अनुसार वहां की सरकार इस डेटा को एक्सेस कर सकती है. अमेरिका को डर है कि इसके जरिए उसके नागरिकों की जासूसी हो सकती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="डॉक्यूमेंट या फोटो को ऑनलाइन कन्वर्ट करना पड़ सकता है महंगा, FBI ने जारी की वॉर्निंग" href=" target="_self">डॉक्यूमेंट या फोटो को ऑनलाइन कन्वर्ट करना पड़ सकता है महंगा, FBI ने जारी की वॉर्निंग</a></strong></p>
कब बिकेगी TikTok और कौन खरीदेगा? Donald Trump बोले- 4 ग्रुप्स के साथ चल रही चर्चा
Related articles