कैसी होगी iPhone 17 सीरीज? डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक, ये डिटेल्स आ चुकी हैं सामने

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">iPhone 17 सीरीज के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल सितंबर में लॉन्च होने वाली इस सीरीज में Phone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max समेत चार मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है. इस सीरीज में डिजाइन, डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में कई अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. आइए इस सीरीज से जुड़ी अब तक सामने आई डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिजाइन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">iPhone 17 के डिजाइन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. ओवरऑल एस्थेटिक के मामले में यह iPhone 16 के समान हो सकता है और इसमें USB-C पोर्ट और एक्शन बटन दिया जाएगा. हालांकि, प्रो मॉडल के कैमरा मॉड्यूल में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके रियर में एक नया रेक्टेंगुलर कैमरा बार दिया जा सकता है. इसके अलावा एयर मॉडल लाइनअप का सबसे सस्ता पतला आईफोन होगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिस्प्ले</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐपल iPhone 17 का स्क्रीन साइज बढ़ाकर 6.3 इंच कर सकती है. इसी तरह प्रो मॉडल्स में स्क्रीन साइज 6.9 इंच रखा जा सकता है. एयर मॉडल की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की स्क्रीन मिल सकती है. इस सीरीज के सभी मॉडल्स में ProMotion टेक्नोलॉजी दी जा सकती है. सीरीज में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग मिल सकती है, जो आउटडोर में स्क्रीन विजिबिलिटी को बेहतर करेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>परफॉर्मेंस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">परफॉर्मेंस के मामले में iPhone 17 सीरीज किसी से पीछे नहीं रहने वाली है. iPhone 17 और iPhone 17 Air को कंपनी के नए A19 चिपसेट से लैस किया जा सकता है, वहीं प्रो मॉडल्स में और दमदार A19 Pro चिप दी जा सकती है. ये बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी के साथ तेज और शानदार परफॉर्मेंस देती है. ओवरहीटिंग को रोकने के लिए वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैमरा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आगामी सीरीज में ऐपल 24MP फ्रंट कैमरा पेश कर सकती है. यह मौजूदा सीरीज में मिलने वाले 12MP फ्रंट कैमरा की तुलना में बड़ा बदलाव होगा. रियर की बात करें तो iPhone 17 में 48MP मेन कैमरा मिल सकता है. प्रो मॉडल्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें वाइड, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस मिल सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैटरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बैटरी की कैपेसिटी को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बड़े स्क्रीन साइज को लेकर ऐसी उम्मीद है कि ऐपल इस सीरीज में बड़ी बैटरी पेश कर सकती है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि ऐपल इस सीरीज में 35W फास्ट चार्जिंग को इंट्रोड्यूस कर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Apple करने जा रही है यह बड़ा काम, बदल जाएगा iPhone, iPad और Mac के OS का लुक, जानें डिटेल" href=" target="_self">Apple करने जा रही है यह बड़ा काम, बदल जाएगा iPhone, iPad और Mac के OS का लुक, जानें डिटेल</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!