<p style="text-align: justify;">रंगों का त्योहार होली आ गया है. होली खेलते समय लोग फोटो क्लिक करते और वीडियो बनाते हैं. अगर आपके पास iPhone है तो कुछ सेटिंग्स के जरिए शानदार फोटो और वीडियो ले सकते हैं. इन सेटिंग्स की मदद से आपको सिनेमैटिक शॉट्स भी मिलेंगे और फुटेज को एडिट करने में भी आसानी होगी. कुल मिलाकर आईफोन में आप ऐसी फोटो और वीडियो शूट कर पाएंगे, जो आपको हमेशा इस होली की याद दिलाती रहेंगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्लो-मोशन वीडियो </strong></p>
<p style="text-align: justify;">आजकल कई स्मार्टफोन में स्लो-मोशन वीडियो शूट करने का ऑप्शन मिलता है. आईफोन में यह फीचर शानदार तरीके से काम करता है. अगर आपके पास ऐपल के फ्लैगशिप मॉडल हैं तो उनमें 4K 120 FPS वाले स्लो मोशन वीडियो शूट किए जा सकते हैं. रंग लगाने से लेकर गुलाल उड़ाने तक के स्लो मोशन वीडियो बेहद शानदार दिखते हैं. वीडियो शूट के लिए सिनेमैटिक मोड का सहारा भी लिया जा सकता है. यह बैकग्राउंड को ब्लर कर सब्जेक्ट पर फोकस रखता है. इससे वीडियो में सब्जेक्ट उभरकर सामने आता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एडिटिंग के लिए इस मोड में शूट करें वीडियो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप फोटो या वीडियो शूट के बाद उसे एडिट करने वाले हैं तो हमेशा ProRAW मोड में फुटेज कैप्चर करें. बहुत पुराने आईफोन को छोड़कर सभी मॉडल में यह फीचर मिलता है. ProRAW में कैप्चर की फुटेज में एडिटिंग के दौरान बेहतर कंट्रोल मिलता है. इस तरह आप होली की फुटेज को अपना मनपसंद लुक दे पाएंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पोर्ट्रेट मोड</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप होली के मौके पर किसी की फोटो लेना चाहते हैं तो पोर्ट्रेट मोड बेस्ट रहेगा. पोर्ट्रेट मोड में बैकग्राउंड ब्लर हो जाता है. ऐसे में अगर चेहरे पर रंगा लगा हो तो आईफोन शानदार फोटो कैप्चर कर सकता है. यह बैकग्राउंड को ब्लर कर सब्जेक्ट पर फोकस करता है. इस वजह से फोटो निखरकर सामने आती है. इन दिनों धूप भी अच्छी पड़ने लगी है, ऐसे में लाइटिंग को लेकर भी किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="होली पर फोन में चला जाए पानी तो क्या करें? नुकसान से बचाने में काम आएंगी ये टिप्स" href=" target="_self">होली पर फोन में चला जाए पानी तो क्या करें? नुकसान से बचाने में काम आएंगी ये टिप्स</a></strong></p>
मस्त आएंगी होली के मौके पर ली गई फोटोज, iPhone से फोटोग्राफी करते समय ध्यान रखें ये बातें
Related articles