<p style="text-align: justify;">होली का त्योहार आ चुका है. आजकल फोन इतना जरूरी है हो गया है कि इसे घर पर छोड़कर बाहर नहीं जाया जा सकता. होली पर बाहर जाने का मतलब है पानी और रंगो से भीगना. वाटरप्रूफ पाउच या केस में रखकर फोन को पानी में भीगने से बचाया जा सकता है, लेकिन फिर भी अगर फोटो लेते या वीडियो बनाते समय फोन में पानी चला जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ बातों का ध्यान रखकर आप पानी में भीगे फोन को बड़ा नुकसान होने से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कि फोन के भीगने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्मार्टफोन को कर दें स्विच ऑफ</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपको लगता है कि फोन में पानी चला गया है तो इसे तुरंत बंद कर दें. फोन के बंद होने से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा टल जाएगा. इस तरह फोन को बड़े नुकसान से बचाया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिम कार्ड निकाल लें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर फोन में पानी चला गया है तो सिम कार्ड निकाल दें. अगर आप मेमोरी कार्ड यूज करते हैं तो इसे भी सिम कार्ड के साथ बाहर निकाल लें. पानी जाने से इनके खराब होने का भी खतरा रहता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फोन को सुखाएं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पानी में भीगे फोन को सुखाने के लिए इसे किसी हवादार जगह पर रख दें. जरूरत लगे तो आप इसे पंखे के सामने भी रख सकते हैं. फोन को झाड़कर चार्जिंग पोर्ट आदि जगहों से पानी सुखाया जा सकता है, लेकिन अंदर के पार्ट्स से पानी सुखाने के लिए ड्रायर आदि का इस्तेमाल न करें. ड्रायर से फोन अदंरुनी पार्ट्स को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए फोन को सुखाने के लिए खुली, लेकिन सुरक्षित जगह पर छोड़ दें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सर्विस सेंटर से करवाएं ठीक </strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर ऊपर वाले तरीके आजमाने के बाद भी फोन चल नहीं रहा है तो इसे सर्विस सेंटर पर दिखाएं. घर पर ही इसे खोलकर ठीक करने की कोशिश न करें. ऐसा करने से आपको फायदे की जगह नुकसान ज्यादा उठाना पड़ सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="5 रुपये से कम की डेली लागत, 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेटा और कॉलिंग भी, यह प्लान मचा रहा धूम!" href=" target="_self">5 रुपये से कम की डेली लागत, 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेटा और कॉलिंग भी, यह प्लान मचा रहा धूम!</a></strong></p>
होली पर फोन में चला जाए पानी तो क्या करें? नुकसान से बचाने में काम आएंगी ये टिप्स
Related articles