<p style="text-align: justify;">AI फीचर्स को लेकर Apple संघर्ष कर रही है. अब एक ताजा मामले में AI फीचर की गड़बड़ी के कारण कंपनी की फिर से किरकिरी हो रही है. दरअसल, स्कॉटलैंड में एक कार गैरेज ने एक बुजुर्ग महिला को वॉइस मेल भेजा था. ऐपल के AI-पावर्ड वॉइस-टू-टेक्स्ट फीचर ने इसको लिखते समय गड़बड़ कर दी और मैसेज में कई गालियां लिख दीं. साथ ही महिला से आपत्तिजनक बातें भी पूछ डालीं. आइए यह पूरा मामला जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>AI टूल ने कर दी गड़बड़</strong></p>
<p style="text-align: justify;">डंफर्मलाइन की रहने वालीं 66 वर्षीय लुईस लिटलजॉन को मदरवेल के लुकर्स लैंड रोवर गैरेज से एक वॉइस मेल मिला था. इस गैरेज से महिला ने कुछ समय पहले एक कार खरीदी थी और अब उसे एक इवेंट के लिए आमंत्रित किया गया था. ऐपल के एआई टूल ने इस वॉइस मेल को ट्रांसक्राइब करते हुए मैसेज में लिटलजॉन के लिए गालियां लिख दीं और उनकी सेक्स लाइफ को लेकर भी सवाल पूछ लिया. लिटलजॉन ने पहले इस मैसेज को एक स्कैम समझा, लेकिन जिप कोड देखकर उन्हें समझ आया है कि यह गैरेज से मिला मैसेज है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महिला रह गई हैरान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने बताया कि यह मैसेज देखकर वो हैरान रह गई, लेकिन बाद में उन्हें यह मजाकिया भी लगा. लिटलजॉन ने बताया कि गैरेज वाले कार बेचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसकी जगह उन्होंने एक अश्लील मैसेज भेज दिया, जिसका उन्हें पता भी नहीं है. यह उनका कसूर नहीं है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>AI फीचर को लेकर Apple कर रही संघर्ष</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह पहला मौका नहीं है, जब Apple को अपने AI टूल के कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. कुछ हफ्ते पहले ही कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि जब भी वो अपने आईफोन में रेसिस्ट शब्द बोलते हैं, इस पर ट्रंप लिखा आता है. इसके बाद कंपनी ने कहा था कि वह अपने स्पीच-टू-टेक्स्ट टूल को बेहतर बनाने पर काम कर रही है. इससे पहले जनवरी में कंपनी ने न्यूज हेडलाइन की AI समरी बनाने वाले फीचर को बंद कर दिया था. इस फीचर के कारण यूजर्स को कई गलत नोटिफिकेशन दिखे थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="कैसी होगी iPhone 17 सीरीज? डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक, ये डिटेल्स आ चुकी हैं सामने" href=" target="_self">कैसी होगी iPhone 17 सीरीज? डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक, ये डिटेल्स आ चुकी हैं सामने</a></strong></p>
Apple AI ने फिर की गड़बड़, बुजुर्ग महिला से पूछीं अश्लील बातें, मैसेज में लिख दीं गालियां
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles