इस देश में बच्चों के लिए टिकटॉक-फेसबुक बैन, मगर यूट्यूब को मिल गई VIP एंट्री, वजह सुन चौंक जाएंगे आप

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">ऑस्&zwj;ट्रेलिया में हाल ही में एक दिलचस्&zwj;प मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला मंत्री ने YouTube को खास छूट दिलाने की कोशिश की. दरअसल, ऑस्&zwj;ट्रेलिया में एक नया कानून लागू किया गया है, जिसके तहत 16 साल से कम उम्र के बच्&zwj;चों को TikTok, Facebook और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्&zwj;लेटफॉर्म्स पर बैन कर दिया गया था. लेकिन यूट्यूब को इस बैन से छूट मिल गई और यह सवाल उठता है कि ऐसा क्&zwj;यों हुआ?</p>
<p style="text-align: justify;">यह काम किया था ऑस्&zwj;ट्रेलिया की संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने. ब्&zwj;लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्&zwj;होंने खुद YouTube के CEO नील मोहन को एक गारंटी दी थी, जिसमें यह कहा गया कि यूट्यूब पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. इसके बाद, यूट्यूब को छूट मिल गई और वह ऑस्&zwj;ट्रेलिया में अपनी सेवाएं जारी रख सका.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कई कंपनियां नाराज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अब इस फैसले ने कई सोशल मीडिया कंपनियों को नाराज कर दिया है. Facebook और Instagram के मालिक मेटा के साथ-साथ, Snapchat और TikTok ने भी इसे लेकर आपत्ति जताई है. TikTok ने तो इसे ‘नाइंसाफी’ तक कहा और यह तर्क दिया कि YouTube और TikTok के बीच कोई बड़ा फर्क नहीं है. दोनों ही प्&zwj;लेटफॉर्म्स शॉर्ट वीडियो शेयरिंग के लिए हैं, फिर यूट्यूब को छूट क्&zwj;यों मिली, यह समझ से बाहर है.</p>
<p style="text-align: justify;">टिकटॉक की पैरंट कंपनी बाइटडांस ने इस मामले को एकतरफा डील करार दिया है. उन्&zwj;होंने इसे ऐसा ही बताया जैसे किसी को सॉफ्ट ड्रिंक पर बैन लगा कर Coca-Cola को इससे छूट देना. इस फैसले ने सोशल मीडिया के बड़े दिग्&zwj;गजों के बीच काफी बहस छेड़ दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यूट्यूब को मिली थी छूट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मिशेल रोलैंड ने यूट्यूब को दी गई गारंटी के बाद, 9 दिसंबर 2024 को नील मोहन से लिखा था कि उन्&zwj;होंने यूट्यूब के लिए कानूनी छूट की पुष्टि की है. इसके बाद, उन्&zwj;होंने यूट्यूब के अधिकारियों से मुलाकात की योजना बनाई थी, हालांकि यह नहीं बताया गया कि मीटिंग कहां हुई. यह मामला इसलिये खास है क्&zwj;योंकि यूट्यूब अब ऑस्&zwj;ट्रेलिया में सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्&zwj;लेटफॉर्म बन गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">बच्&zwj;चों के ऑनलाइन प्&zwj;लेटफॉर्म पर ज्&zwj;यादा वक्&zwj;त बिताने के कारण, यूट्यूब को मेटा जैसे प्&zwj;लेटफॉर्म्&zwj;स के मुकाबले एक बड़ा फाइदा हुआ है. तो, सवाल यह उठता है कि क्या एक ही सेक्&zwj;टर के प्&zwj;लेटफॉर्म्&zwj;स में से एक को फायदा पहुंचाना और बाकी को नुकसान देना वास्&zwj;तव में सही है? यह एक ऐसा मामला है जिस पर आने वाले समय में और भी बहस हो सकती है.&nbsp;</p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!