<p style="text-align: justify;"><strong>FatBoyPanel Malware:</strong> देश में साइबर फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ठग नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के एक 44 वर्षीय डेयरी व्यापारी को व्हाट्सएप पर एक कॉल आया. कॉल करने वाला खुद को बैंक अधिकारी बताकर बोला कि अगर तुरंत खाता अपडेट नहीं किया गया तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा. घबराए व्यापारी ने समाधान पूछा तो उसे एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया, लिंक व्हाट्सएप पर भेजा गया. जैसे ही उसने वो APK फाइल डाउनलोड कर ऐप इंस्टॉल किया, उसके खाते से 26 ट्रांजैक्शनों के ज़रिए सारी रकम उड़ा ली गई.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>मालवेयर है वजह</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ऐसे मामले अब आम होते जा रहे हैं. धोखेबाज़ WhatsApp और SMS के ज़रिए नकली APK फाइल भेजकर यूज़र्स को फँसाते हैं. इस हफ्ते चर्चा का विषय बना है, FatBoyPanel नामक एक नया मोबाइल मालवेयर. बता दें कि मालवेयर यानी "malicious software" ऐसे सॉफ़्टवेयर होते हैं जो सिस्टम को नुकसान पहुंचाते हैं या डेटा चुराते हैं. इसके कई प्रकार होते हैं जैसे वायरस, वॉर्म्स, ट्रोजन, स्पायवेयर, एडवेयर और रैनसमवेयर.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>FatBoyPanel क्या है?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Zimperium नाम की मोबाइल सुरक्षा कंपनी ने हाल ही में अपने ब्लॉग में खुलासा किया कि ‘FatBoyPanel’ एक नया बैंकिंग ट्रोजन है जो खासकर भारतीय यूज़र्स को निशाना बना रहा है. कंपनी के चीफ साइंटिस्ट निको चिआराविग्लियो के अनुसार, यह मालवेयर 900 से ज़्यादा अलग-अलग ऐप्स में छुपा मिला है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे होता है हमला</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हमले की शुरुआत सोशल इंजीनियरिंग से होती है. धोखेबाज़ खुद को बैंक या सरकारी अधिकारी बताकर व्हाट्सएप पर संपर्क करते हैं और एक APK फाइल भेजते हैं. यूज़र जैसे ही उसे इंस्टॉल करता है, यह ऐप उसके मोबाइल का कंट्रोल ले लेता है. यह ऐप OTP चुराकर फर्जी ट्रांजैक्शन करता है. साइबर लीगल एक्सपर्ट के मुताबिक, "FatBoyPanel मोबाइल-फर्स्ट मालवेयर है, जो खासतौर पर भारतीय बैंकिंग ऐप्स के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह रियल-टाइम सेशन हाईजैक भी कर सकता है."</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे रखें खुद को सुरक्षित</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>किसी अनजान लिंक से APK फाइल डाउनलोड करने से बचें.</li>
<li>केवल आधिकारिक ऐप स्टोर (Play Store) से ही ऐप इंस्टॉल करें.</li>
<li>Google Play Protect को हमेशा ऑन रखें.</li>
<li>मोबाइल सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करें.</li>
<li>ऐप इंस्टॉल करते समय परमिशन चेक करें – अनजान ऐप को SMS, कॉल या गैलरी की परमिशन न दें.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" ने सभी ChatGPT यूजर्स के लिए फ्री ‘Deep Research’ टूल का हल्का वर्ज़न किया लॉन्च</a></strong></p>
खतरे में 2.5 करोड़ डिवाइस: भारतीय यूजर्स को निशाना बना रहा नया मैलवेयर FatBoyPanel, अभी जानिए पूरी जानकारी
Related articles