<p>तकनीक की दुनिया में चीन ने फिर से तहलका मचा दिया है. इस बार बात किसी मोबाइल, रोबोट या सैटेलाइट की नहीं, बल्कि एक ऐसी स्टोरेज डिवाइस की हो रही है जो देखने में तो बहुत छोटी है, लेकिन काम में किसी भी सुपर कंप्यूटर से कम नहीं. चीन के वैज्ञानिकों ने एक नई हार्ड ड्राइव तैयार की है जिसका नाम ‘पोक्सियाओ (Poxiao)’ रखा गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी स्पीड और साइज. यह चावल के एक दाने से भी छोटी है और इसकी स्पीड ऐसी कि पलक झपकते ही डेटा को मिटा या दोबारा लिखा जा सकता है.</p>
<p><strong>कितनी तेज है ये हार्ड ड्राइव?</strong></p>
<p>अगर आप सोच रहे हैं कि ‘तेज’ का मतलब क्या है, तो जान लीजिए कि यह नई हार्ड ड्राइव ‘400 पिकोसेकंड’ में डेटा को प्रोसेस कर सकती है. पिकोसेकंड एक सेकंड का खरबवां हिस्सा होता है. यानी इतनी जल्दी कि हमारी आंखों को पता भी न चले और डेटा गायब या अपडेट हो जाए.</p>
<p><strong>एआई और फ्यूचर कंप्यूटिंग में गेमचेंजर</strong></p>
<p>इस छोटे से डिवाइस की सबसे बड़ी खूबी ये है कि यह एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के काम को बहुत ही तेज बना सकती है. सोचिए, जब आप किसी एआई टूल से फोटो या वीडियो बनवाते हैं तो उसे कुछ सेकंड लग जाते हैं, लेकिन इस डिवाइस के आने के बाद ये काम चुटकियों में हो जाएगा. ना सिर्फ एआई, बल्कि डेटा एनालिसिस, मशीन लर्निंग और साइंटिफिक रिसर्च जैसे भारी-भरकम काम भी तेज हो जाएंगे.</p>
<p><strong>कब तक आएगी मार्केट में?</strong></p>
<p>फिलहाल पोक्सियाओ सिर्फ प्रोटोटाइप स्टेज में है. इसका मतलब है कि ये अभी टेस्टिंग और रिसर्च के दौर में है और बाजार में आम लोगों को मिलने में थोड़ा वक्त लगेगा. अभी इसकी स्टोरेज कैपेसिटी थोड़ी कम है, लेकिन साइंटिस्ट्स का कहना है कि आगे चलकर इसे ज्यादा डेटा रखने लायक बनाया जाएगा.</p>
<p><strong>क्यों है ये खास?</strong></p>
<ul>
<li>आकार में चावल के दाने से भी छोटी </li>
<li>किसी भी आम हार्ड ड्राइव से लाखों गुना तेज </li>
<li>भविष्य की एआई टेक्नोलॉजी के लिए वरदान </li>
<li>कंप्यूटर और मेमोरी के बीच की दूरी घटाएगी </li>
</ul>
<p><strong>क्या बदलेगा इससे?</strong></p>
<p>सोचिए अगर आपके लैपटॉप या मोबाइल में ऐसी फ्लैश मेमोरी लग जाए तो आपको स्लो स्पीड, हैंग या लोडिंग जैसे शब्दों को भूलना पड़ जाएगा. फास्ट प्रोसेसिंग का मतलब होगा कि काम झटपट हो, गेमिंग हो या वीडियो एडिटिं, सब कुछ सुपरफास्ट और यही नहीं, डेटा सेंटर्स में इसका इस्तेमाल करके बिजली की भी बचत हो सकती है क्योंकि कम समय में ज्यादा काम हो पाएगा.</p>
<p>चीन की यह नई खोज सिर्फ एक टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट नहीं, बल्कि एक नई डिजिटल क्रांति की शुरुआत हो सकती है. हो सकता है कि कुछ सालों में हम सबके डिवाइस में पोक्सियाओ जैसी माइक्रो हार्ड ड्राइव लगे हों और हम डेटा प्रोसेसिंग को आज से बिल्कुल अलग नजरिए से देखें.</p>
चावल के दाने से भी छोटी, स्पीड में बिजली से तेज, चीन ने बनाई दुनिया की सबसे फास्ट हार्ड ड्राइव!,जानें इसके बारे में सबकुछ
Related articles