<p style="text-align: justify;"><strong>India Pakistan Tensions:</strong> जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी माहौल गर्माया हुआ है. मंगलवार यानी 22 अप्रैल को हुए इस हमले को लेकर जहां एक तरफ भारत में गुस्सा और दुख का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के इंटरनेट यूजर्स भी इस घटना को लेकर चर्चा में जुटे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इस हमले के बाद पाकिस्तान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) और गूगल पर कई कीवर्ड्स तेजी से ट्रेंड करने लगे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में लोग बड़ी संख्या में ‘Pahalgam’, ‘Pahalgam attack’, ‘Kashmir’, ‘Modi’, ‘Pulwama’ और ‘Jammu’ जैसे शब्दों को सर्च कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में बढ़ी हलचल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस आतंकी घटना के बाद भारतीय सोशल मीडिया पर जहां #PahalgamTerroristAttack और #Modi जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान में भी इस हमले को लेकर लोगों की दिलचस्पी दिख रही है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के यूजर्स इस हमले को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान की सरकार ने क्या कहा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस हमले को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक आधिकारिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान जारी करते हुए इस बात से इनकार किया कि इस हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ है. हालांकि, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स की प्रतिक्रिया से साफ है कि इस घटना ने वहां भी हलचल मचा दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत की सख्त प्रतिक्रिया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले के एक दिन बाद इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका उचित जवाब देगा. साथ ही उन्होंने इस हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी जताई है. </p>
<p style="text-align: justify;">राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘यह हमला न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि धर्म को निशाना बनाने की एक शर्मनाक कोशिश भी है.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गूगल ट्रेंड्स से झलक रहा पाकिस्तान का मूड</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गूगल पर ट्रेंड हो रहे कीवर्ड्स ये साफ नजर आ रहा है कि सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तान के लोग भी इस हमले के पीछे की कहानी को जानने के लिए उत्सुक हैं. सर्च ट्रेंड्स से पता चलता है कि पाकिस्तानी नागरिक भी भारत-पाक रिश्तों पर इसके असर को लेकर चिंतित और जिज्ञासु हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में मची डिजिटल हलचल, गूगल-सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे भारत से जुड़े ये कीवर्ड्स
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles