Airtel या Jio, किसका मंथली प्लान है बेस्ट? यहां जानिए कंप्लीट डिटेल्स

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Best Monthly Recharge Plan:</strong> एयरटेल और जियो दोनों ही कंपनी के मंथली रिचार्ज प्लान में कई तरह के बेनिफिट्स शामिल हैं. जियो एक तरफ जहां 1 GB/da, 1.5 GB/day और 2 GB/day के ऑप्शन के साथ मंथली प्लान देता है. वहीं एयरटेल में 1 GB/day और 2 GB/day के मंथली रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है. यूजर्स डाटा और बाकी बेनिफिट्स को देखते हुए अपनी सुविधा के मुताबिक मंथली रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>Airtel का मंथली रिचार्ज प्लान</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">एयरटेल में एक 211 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है, जिसकी वैधता (Validity) 30 दिनों की है. इस रिचार्ज प्लान में आपको प्रति दिन 1 GB डाटा इस्तेमाल करने के लिए मिलता है. एयरटेल का दूसरा मंथली रिचार्ज प्लान 398 रुपये है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD या रोमिंग कॉल कर सकते हैं. इस प्लान में 100 SMS/day मिलते हैं. साथ ही हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 2 GB डाटा मिलता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">एयरटेल के 398 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में चार बेनिफिट्स और भी मिलते हैं. इस प्लान में आप 28 दिनों तक अनलिमिटेड 5 जी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही 28 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है. इस प्लान में ही आप एक महीने के लिए फ्री में कोई एक हैलो ट्यून भी सेट कर सकते हैं. साथ ही इस प्लान में आपको स्पैम कॉल आने पर अलर्ट भी मिलेगा.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>Jio का मंथली रिचार्ज प्लान</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">एयरटेल की तरह जियो में भी कई अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ मंथली रिचार्ज प्लान आते हैं. &nbsp;जियो के 319 रुपये वाले मंथली प्लान में 1.5 GB/day डाटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकते हैं. 100 SMS/day भी मिलते हैं. इन सभी बेनिफिट्स के साथ में 90 दिनों के Jio Hotstar मोबाइल या TV का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इस प्लान में 50 GB का Jio AI Cloud स्टोरेज भी मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;">जियो का एक 2 GB/day वाला रिचार्ज प्लान भी है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें भी अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS/day कर सकते हैं. इस प्लान में भी 90 दिनों के लिए Jio Hotstar मोबाइल या TV का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसमें फ्री 50 GB Jio AI Cloud स्टोरेज भी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" में ब्लू टिक कैसे होगा ऑफ? तीन सिंपल स्टेप्स में जानें पूरा प्रोसेस</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!