<p style="text-align: justify;"><strong>KlingAI 2.0:</strong> आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पूरी दुनिया में काफी तेजी से विस्तार कर रहा है. हाल ही में डीपसीक ऐप ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब चीन का एक नया एआई ऐप भी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस नए AI टूल का नाम KlingAI 2.0 है, जिसे चीन का अब तक का सबसे ताकतवर वीडियो जेनरेशन मॉडल बताया जा रहा है. यह AI इतना एडवांस है कि कुछ ही सेकंड में हॉलीवुड स्टाइल वीडियो बना सकता है और यह OpenAI के Sora AI को सीधी टक्कर देने की क्षमता रखता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>क्या है ऐप की खासियत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के अनुसार, KlingAI 2.0 को पहली बार जून 2023 में पेश किया गया था और अब इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. महज़ 10 महीनों में इसने 2.2 करोड़ यूज़र्स का आंकड़ा पार कर लिया है. यह AI टेक्स्ट-टू-फोटो और टेक्स्ट-टू-वीडियो जेनरेशन में माहिर है और इसके विजुअल आउटपुट इतने रीयल होते हैं कि किसी असली मूवी का हिस्सा लगते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>क्या हैं फीचर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">KlingAI 2.0 में मोटियन क्वालिटी, विजुअल एस्थेटिक्स और सिनेमेटिक रिस्पॉन्सिवनेस जैसे दमदार फीचर्स हैं. कंपनी का कहना है कि इससे बनाए गए वीडियो में ह्यूमन एक्सप्रेशन बेहद नैचुरल होते हैं. इसे लॉन्च से पहले कई इंटरनेशनल टेस्टिंग मैट्रिक्स पर जांचा गया है जिसमें इसने इमेज-टू-वीडियो जेनरेशन में ग्लोबल AI टूल्स को पछाड़ दिया.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इंटरैक्टिव AI अनुभव</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">यह AI मल्टी-मॉडल विजुअल लैंग्वेज (MVL) को सपोर्ट करता है, जिससे यूज़र इंटरेक्टिव और कंट्रोलेबल वीडियो बना सकते हैं. इसके दो वर्जन स्टैंडर्ड और मास्टर एडिशन लॉन्च किए गए हैं. मास्टर एडिशन में उन्नत एडिटिंग टूल्स और बेहतर आउटपुट क्वालिटी मिलती है. यह AI ना सिर्फ क्रिएटिव इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है बल्कि यह आने वाले समय में हॉलीवुड और मीडिया प्रोडक्शन के तरीके ही बदल सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" कलंदर्स ने शाहीन अफरीदी को दिया 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड iPhone 16 Pro, हारिस रऊफ बोलें, ‘ये तो नाइंसाफी…'</a></strong></p>
DeepSeek को भी छोड़ा पीछे! नया चीनी AI मिनटों में बना रहा हॉलीवुड जैसे वीडियो, देख कर दंग रह जाएंगे आप
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles