<p style="text-align: justify;"><strong>Google Pixel Security Update:</strong> गूगल ने अप्रैल 2025 का लेटेस्ट एंड्रॉइड सिक्योरिटी अपडेट अपने सभी पिक्सल डिवाइसेज़ के लिए जारी कर दिया है. पिछले महीने कंपनी ने एक बड़ा अपडेट और फ़ीचर ड्रॉप जारी किया था. इसमें पिछले अपडेट के दौरान सामने आई कुछ समस्याओं के समाधान भी शामिल हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>किन डिवाइसेज़ को मिला अपडेट</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, गूगल का ये नया सिक्योरिटी अपडेट कई सारे डिवाइसों को ग्लोबली मिला है. इस लिस्ट में Pixel 6, 6 Pro, 6a, Pixel 7, 7 Pro, 7a, Pixel 8, 8 Pro, 8a, Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL, 9 Pro Fold, Pixel Fold और Pixel Tablet जैसे डिवाइस शामिल है. इसके अलावा गूगल का हाल ही में लॉन्च हुआ Pixel 9a फोन भी इस अपडेट में शामिल है. यह अपडेट विभिन्न पिक्सल डिवाइसेज़ पर जारी किया जा रहा है लेकिन डिवाइस और नेटवर्क प्रोवाइडर के अनुसार सभी तक पहुंचने में कुछ दिन लग सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>मिले ये नए फीचर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">गूगल के इस नए सिक्योरिटी अपडेट में कई सारे नए फीचर्स भी मिले हैं. इसमें बायोमेट्रिक्स अपडेट शामिल है जिसमें कुछ परिस्थितियों में फिंगरप्रिंट स्कैनर की पहचान में हो रही दिक्कत को ठीक किया गया है. इसके अलावा ज़ूम इन/आउट करते समय कैमरा स्थिरता से जुड़ी समस्या का भी समाधान इस अपडेट में मौजूद है. वहीं, कुछ वीडियो ऐप्स के इस्तेमाल के दौरान स्क्रीन की चमक में झिलमिलाहट की समस्या थी जिसे भी इस अपडेट में ठीक कर दिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस अपडेट में लॉक स्क्रीन पर मौसम और घड़ी की जानकारी ओवरलैप होने की समस्या ठीक की गई. Pixel Launcher में नया यूज़र बनाने या स्विच करने के दौरान आने वाली समस्या भी सुलझाई गई है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Samsung ने भी जारी किया नया Android 15 अपडेट</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग ने भी अपने डिवाइसेज़ के लिए एंड्रॉइड 15 पर आधारित One UI 7 का अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है. बता दें कि यह अपडेट दक्षिण कोरिया में 7 अप्रैल से शुरू हुआ. यूरोप में भी कुछ यूजर्स को अपडेट मिलने लगा है. उत्तर अमेरिका (अमेरिका व कनाडा) में 10 अप्रैल से रोलआउट शुरू हो गया है. भारत में यह अपडेट धीरे-धीरे जारी होगा. इसकी शुरुआत S24 सीरीज़ और नए फोल्डेबल फोन से होने की उम्मीद है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कौन से डिवाइसेज़ होंगे शामिल?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग के इस अपडेट में अप्रैल में Galaxy S23, Z Fold 5, Z Flip 5 डिवाइस शामिल हो सकते हैं. वहीं, मई 2025 में यह अपडेट Galaxy S22, S21 सीरीज़ और S23 FE के लिए भी जारी किया जा सकता है. सैमसंग के इस नए अपडेट में नया और क्लीन डिज़ाइन दिया गया है. साथ ही इसमें होम स्क्रीन पर बदलाव और बेहतर विजेट्स दिए गए हैं. इसमें लॉक स्क्रीन पर ‘Now Bar’ नाम की सुविधा, जिससे बिना अनलॉक किए फिटनेस या म्यूज़िक अपडेट देख सकेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" यूट्यूबर ने भारत से फोन की कीमत की तुलना करते हुए क्या कह दिया जो हो गया वायरल, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे</a></strong></p>
Google Pixel फोन्स के लिए आ गया नया सेफ्टी अपडेट, जानें कौन से नए फीचर्स को किया गया ऐड
Related articles