iPhone 5s, 6 और 6 Plus यूजर्स सावधान! 5 मई से नहीं चला पाएंगे अपने फोन में WhatsApp, जानें क्या है वजह

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">अगर आप अभी भी iPhone का पुराना मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइए. दरअसल 5 मई 2025 से WhatsApp कुछ पुराने iPhone मॉडल्स पर काम करना बंद कर देगा. यानी 5 मई के बाद से आप आईफोन के कुछ पुराने मॉडल्स में व्हासएप नहीं चला पाएंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">WhatsApp का कहना है कि अब वो सिर्फ उन्हीं iPhones को सपोर्ट करेगा, जिनमें iOS 15.1 या उससे नया वर्जन है. यानी जिन लोगों के पास iPhone 5s, iPhone 6 या iPhone 6 Plus है, उन्हें अब नया फोन लेने के बारे में सोच लेना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों बंद हो रहा है WhatsApp?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">WhatsApp हर साल पुराने डिवाइसेज की लिस्ट चेक करता है और ये देखता है कि कौन से फोन अब सुरक्षित नहीं हैं या जिनमें ऐप के नए फीचर सही से नहीं चलते. पुराने iPhones अब Apple से सिक्योरिटी अपडेट भी नहीं पा रहे, जिससे डेटा चोरी और वायरस का खतरा बढ़ जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसलिए WhatsApp ने तय किया है कि वो इन पुराने फोन पर अपनी सर्विस देना बंद कर देगा. इसमें WhatsApp Business ऐप भी शामिल है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कौन से iPhones में अभी भी चलेगा WhatsApp?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अभी के लिए iPhone 8 और iPhone X WhatsApp को सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन ध्यान रहे इन फोनों को भी अब Apple से बड़े अपडेट नहीं मिलते, तो हो सकता है कि आने वाले सालों में इन्हें भी WhatsApp सपोर्ट से बाहर कर दे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या करें यूजर्स?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप WhatsApp रोजाना इस्तेमाल करते हैं चाहे दोस्तों से बात करने के लिए हो या काम के लिए तो बेहतर होगा कि आप ऐसा फोन चुनें जिसमें नया iOS वर्जन चलता हो. नया फोन लेने से आपको WhatsApp के लेटेस्ट फीचर, जैसे चैट लॉक, गायब होने वाले मैसेज, और बेहतर प्राइवेसी सेटिंग्स भी मिलेंगी.&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;&nbsp;</p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!