Top Gaming YouTubers India: सिर्फ गेम खेलकर ये लोग हर महीने लाखों कमा रहे, कैसे आप भी बन सकते हैं लखपति जानिए

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">भारत में गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और यूथ के बीच गेमिंग यूट्यूबर्स का भी जबरदस्त जलवा है. यूट्यूब पर रोजाना एक बिलियन घंटे से ज्यादा वीडियो देखे जाते हैं और इस प्लेटफॉर्म पर गेमिंग वीडियो की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है. भारत के कुछ यूट्यूबर्स ने इस ट्रेंड का पूरा फायदा उठाया है और लाखों सब्सक्राइबर्स के साथ गेमिंग की दुनिया में अपना नाम बना लिया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><em>तो चलिए, जानते हैं भारत के टॉप 10 गेमिंग यूट्यूबर्स के बारे में, जिनकी फैन फॉलोइंग और इनकम सुन दंग रह जाएंगे आप.</em></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1. Total Gaming (Ajay)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अजय, जिन्हें ‘अज्जू भाई’ के नाम से भी जाना जाता है, भारत के सबसे बड़े गेमिंग यूट्यूबर हैं. उन्होंने 2018 में Garena Free Fire खेलना शुरू किया और अब उनके चैनल ‘Total Gaming’ पर 44.46 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जैसा कि VidIQ की रिपोर्ट में बताया गया है. अजय हर महीने सिर्फ इस चैनल से लगभग 6.86 लाख रुपये तक कमा लेते हैं. दिलचस्प बात यह है कि अजय अपनी असली पहचान को गुप्त रखते हैं और कभी भी अपनी असली तस्वीर साझा नहीं करते.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2. Techno Gamerz (Ujjwal Chaurasia)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उज्जवल चौरसिया, जो ‘टेक्नो गेमरज’ के नाम से मशहूर हैं, ने GTA V जैसे गेम्स के माध्यम से यूट्यूब पर अपनी पहचान बनाई. उनका चैनल गेमिंग के शौकीनों के बीच बेहद पॉपुलर है. उन्होंने 2017 में चैनल शुरू किया था, और अब उनके 45.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. VidIQ की रिपोर्ट के अनुसार उज्जवल इस चैनल से हर महीने &nbsp;44.77 लाख रुपये से लगभग 1.34 करोड़ रुपये तक कमाई कर लेते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>3. A_s Gaming (Sahil Rana)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">साहिल राणा, जो ‘ए.एस. गेमिंग’ के नाम से जाने जाते हैं, Garena Free Fire के फैन हैं. उन्होंने 2016 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और 2020 में उनकी पॉपुलैरिटी ने बहुत बढ़ोतरी देखी. अब उनके पास 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>4. Lokesh Gamer (Lokesh Raj)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लोकेश राज, जिन्हें ‘लोकेश गेमर’ के नाम से जाना जाता है, Garena Free Fire के सबसे बड़े प्लेयर हैं. उन्होंने 2017 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और अब वह "Diamond King" के नाम से मशहूर हैं. वर्तान में उनके चैनल पर 16 मिलियन सब्सक्राइबर है और लाखों लोग हर दिन गेमिंग वीडियो देखते हैं. वहीं VidIQ की रोपोर्ट के अनुसार लोकेश यूट्यूब से हर महीने 8 से 26 लाख तक की कमाई करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>5. Gyan Gaming (Ankit Sujan)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अंकित सुजान, जिन्हें ‘ज्ञान गेमिंग’ के नाम से जाना जाता है, भी Garena Free Fire के बड़े प्लेयर हैं. उन्होंने 2017 में चैनल शुरू किया था और अब उनके चैनल पर 1.57 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वह अपने दोस्तों और गेमिंग पार्टनर्स के साथ भी वीडियो बनाते रहते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इन यूट्यूबर्स ने गेमिंग इंडस्ट्री को एक नई दिशा दी है और अपनी शानदार गेमिंग स्किल्स से लाखों लोगों का दिल जीता है. इनकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि यूट्यूब पर गेमिंग कंटेंट के लिए अब एक बड़ा और मजबूत बाजार तैयार हो चुका है.</p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!