<p style="text-align: justify;"><strong>Arrow 3 Missile Defence System:</strong> 5 जून 2025 को इज़रायल के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि इज़रायल और जर्मनी मिलकर आने वाले महीनों में Arrow 3 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी की तैयारियों में जुट गए हैं. यह सौदा इज़रायल के रक्षा इतिहास का सबसे बड़ा निर्यात समझौता है और यूरोप में बढ़ते मिसाइल खतरों के बीच जर्मनी और इज़रायल के रणनीतिक रिश्तों को और मजबूत करता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>क्या है Arrow 3?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Arrow 3 एक अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है जो धरती के वायुमंडल से बाहर जाकर लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को बीच रास्ते में ही मार गिराने में सक्षम है. यह इज़रायल की मल्टी-लेयर एयर डिफेंस स्ट्रैटेजी का ऊपरी स्तर है जिसमें Iron Dome और David’s Sling जैसे सिस्टम पहले से शामिल हैं. यह सिस्टम अमेरिका की मदद से Israel Aerospace Industries (IAI) द्वारा विकसित की गई है और इसमें ‘हिट-टू-किल’ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो सीधे दुश्मन की मिसाइल से टकराकर उसे नष्ट कर देती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>जर्मनी बना पहला यूरोपीय देश</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Arrow 3 की डिलीवरी यूरोप में पहली बार हो रही है और जर्मनी पहला ऐसा NATO देश बन गया है जो इसे अपने सैन्य सिस्टम में शामिल कर रहा है. यह इज़रायल और यूरोप के बीच रक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक मोड़ है और NATO की एयर डिफेंस ताकत को नई ऊंचाई देता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>3.5 अरब डॉलर की डील</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस सिस्टम के लिए 17 अगस्त 2023 को एक ऐतिहासिक समझौता हुआ था जिसमें इज़रायल और जर्मनी के रक्षा मंत्रियों ने करीब 3.5 बिलियन डॉलर की डील पर हस्ताक्षर किए. यह अमेरिका की मंजूरी के साथ हुआ था क्योंकि अमेरिका भी इस सिस्टम के सह-निर्माता के रूप में शामिल है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>तकनीकी ताकत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Arrow 3 में सॉलिड फ्यूल बूस्टर, हाई स्पीड मैन्युवर क्षमता, शक्तिशाली रडार और ELTA द्वारा बनाया गया कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम है. यह सिस्टम 2,000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक मिसाइल को इंटरसेप्ट कर सकता है और 100 किलोमीटर से ऊपर की ऊंचाई पर दुश्मन की मिसाइलों को निशाना बना सकता है. इसे खास तौर पर न्यूक्लियर क्षमता वाली बैलिस्टिक और हाइपरसोनिक मिसाइलों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>जर्मनी की सुरक्षा योजना में अहम भूमिका</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Arrow 3 को जर्मनी ने अपनी European Sky Shield Initiative का हिस्सा बनाया है. इसका उद्देश्य पूरे यूरोपीय क्षेत्र में मिसाइल खतरों से रक्षा करना है जिसमें जर्मनी की अहम इन्फ्रास्ट्रक्चर और सामरिक ठिकानों की सुरक्षा भी शामिल है. यह प्रणाली जर्मनी को लंबी दूरी की मिसाइलों के हमलों से बचाने में सक्षम होगी और NATO के लिए एक सुरक्षा कवच साबित होगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>परीक्षणों में साबित हो चुकी है ताकत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">साल 2024 में यमन से हौथी विद्रोहियों द्वारा इज़रायल पर दागी गई लंबी दूरी की मिसाइलों को Arrow 3 ने सफलतापूर्वक हवा में ही नष्ट कर दिया था. इससे इसकी युद्ध स्थितियों में उपयोगिता और विश्वसनीयता पूरी तरह सिद्ध हो चुकी है. Arrow 3 का जर्मनी में पहला निर्यात और तैनाती इज़रायल की रक्षा तकनीक को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" हैं वो खतरनाक ऑटोनॉमस हथियार, जिनसे कांप रही है अमेरिका की फौज! इंसानों के बिना ही कर सकते हैं हमला</a></strong></p>
इज़रायल के इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने बढ़ा दी चीन, रूस और ईरान की टेंशन! पहली बार जर्मनी में होगी तैनाती, जानें कैसे करता है काम
Related articles