<p style="text-align: justify;">दुनिया में ताकत की असली पहचान सिर्फ सेना या हथियारों से नहीं होती, बल्कि यह भी देखा जाता है कि किस देश के पास कितनी दूर तक मार करने वाली मिसाइलें हैं. आज हम बात कर रहे हैं उन इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBMs) की, जो एक बार लॉन्च हो जाएं तो हजारों किलोमीटर दूर दुश्मन को पल भर में तबाह कर सकती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">ICBM यानी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल वो हथियार हैं जो 5,500 किलोमीटर या उससे ज्यादा दूरी तक मार कर सकते हैं. ये मिसाइलें परमाणु हथियार लेकर चलती हैं और इतनी तेज होती हैं कि कोई इन्हें रोक भी नहीं सकता. आज की ICBMs में ‘MIRV’ टेक्नोलॉजी होती है, जिसमें एक ही मिसाइल से कई टारगेट पर हमला किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">अब सवाल ये उठता है कि दुनिया के किन देशों के पास हैं सबसे ताकतवर ICBMs? और क्या इनमें कोई इस्लामिक देश शामिल है? चलिए जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2025 में सबसे खतरनाक ICBM मिसाइलें रखने वाले टॉप 7 देश</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1. रूस – RS-28 Sarmat, RS-24 Yars, R-29RMU2.1 Layner</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रूस के पास ICBMs का सबसे बड़ा जखीरा है – करीब 306 मिसाइलें, जो 1,185 परमाणु हथियारों के साथ हमला कर सकती हैं. ‘सैटन II’ नाम से मशहूर RS-28 Sarmat दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल मानी जाती है, जिसकी रेंज 18,000 किलोमीटर तक है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2. चीन – DF-41, JL-2</strong></p>
<p style="text-align: justify;">चीन की DF-41 मिसाइल सड़क पर चलने वाले ट्रक से भी लॉन्च की जा सकती है और ये 15,000 किलोमीटर तक मार कर सकती है. JL-2 सबमरीन से लॉन्च होती है और चीन की समुद्री ताकत को दिखाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>3. अमेरिका – LGM-35 Sentinel, Minuteman III, Trident II D5</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिका अपनी पुरानी Minuteman III मिसाइलों को हटाकर नई Sentinel मिसाइलें ला रहा है. Trident II D5 मिसाइल अमेरिका और ब्रिटेन दोनों की पनडुब्बियों में लगाई जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>4. ब्रिटेन – Trident II D5</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ब्रिटेन की ताकत इसकी पनडुब्बियों में है. Trident II D5 मिसाइलें एक ही बार में कई टारगेट पर हमला कर सकती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>5. फ्रांस – M51</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फ्रांस की M51 मिसाइल सबमरीन से दागी जाती है और 10,000 किलोमीटर तक वार कर सकती है. ये मिसाइल भी MIRV से लैस है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>6. भारत – Agni-V</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत की सबसे ताकतवर मिसाइल Agni-V है, जो 5,000 से 8,000 किलोमीटर तक मार कर सकती है. ये मिसाइल मोबाइल लॉन्चर से चलती है, यानी कहीं से भी लॉन्च की जा सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या किसी इस्लामिक देश के पास भी ICBM है?</strong><br />नहीं, अभी तक किसी भी इस्लामिक देश ने इतनी लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें नहीं बनाई हैं जो इस लिस्ट में आ सकें. पाकिस्तान और ईरान जैसे देशों के पास कुछ हज़ार किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइलें हैं, लेकिन वो ICBM की कैटेगरी में नहीं आतीं.</p>
<p style="text-align: justify;">2025 में भी परमाणु ताकत और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें सिर्फ कुछ ही देशों के पास हैं. रूस, अमेरिका और चीन इस रेस में सबसे आगे हैं. भारत ने भी अपनी जगह बना ली है. लेकिन अभी तक किसी इस्लामिक देश ने इस तकनीक में वह मुकाम हासिल नहीं किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">दुनिया का सुरक्षा संतुलन इन्हीं मिसाइलों के इर्द-गिर्द घूमता है – और ये मिसाइलें न सिर्फ ताकत का प्रतीक हैं, बल्कि जिम्मेदारी का भी इम्तिहान हैं.</p>
इन सात देशों के पास हैं सबसे खतरनाक ICBM मिसाइलें, कितने इस्लामिक देश हैं लिस्ट में? जानिए पूरी रिपोर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles