<p style="text-align: justify;"><strong>Whatsapp:</strong> व्हाट्सएप आज दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में लगभग 2.7 अरब यूजर्स करते हैं. हर दिन इस प्लेटफॉर्म पर 100 अरब से ज्यादा मैसेज भेजे जाते हैं और 10 करोड़ से अधिक वॉयस कॉल्स की जाती हैं. अकेले भारत में इसके 535 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूज़र्स हैं जिससे यह देश व्हाट्सएप का सबसे बड़ा बाजार बन चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां WhatsApp पूरी तरह से बैन या सख्त रूप से सीमित है?</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ये है वजह</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इन प्रतिबंधों के पीछे मुख्य वजहें हैं राजनीतिक नियंत्रण, सुरक्षा चिंताएं और घरेलू टेलीकॉम उद्योग की सुरक्षा. हालांकि VPN जैसे विकल्पों से इन प्रतिबंधों को कुछ हद तक पार किया जा सकता है लेकिन यह व्हाट्सएप के “साधारण और तेज़ उपयोग” वाले अनुभव को चुनौतीपूर्ण बना देता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>वो देश जहां WhatsApp पर है बैन या सख्त प्रतिबंध</strong></h2>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>चीन</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">चीन का कुख्यात “ग्रेट फायरवॉल” विदेशी वेबसाइट्स और ऐप्स पर गहरी निगरानी और नियंत्रण रखता है. WhatsApp वहां पूरी तरह से बैन है. इसका मकसद है सूचना पर सरकारी नियंत्रण बनाए रखना और लोकल ऐप WeChat को बढ़ावा देना.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>ईरान</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">ईरान में व्हाट्सएप पर समय-समय पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं, खासकर जब राजनीतिक हालात अशांत होते हैं. यह सरकार की रणनीति का हिस्सा है ताकि लोगों की बातचीत और जानकारी के स्रोतों पर नियंत्रण रखा जा सके.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>संयुक्त अरब अमीरात (UAE)</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">UAE में व्हाट्सएप का टेक्स्ट मैसेजिंग फीचर तो काम करता है, लेकिन वॉयस और वीडियो कॉलिंग पूरी तरह बैन है. इसका कारण है घरेलू टेलीकॉम कंपनियों के हितों की सुरक्षा करना.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कतर</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">कतर में भी व्हाट्सएप कॉलिंग फीचर्स प्रतिबंधित हैं. सिर्फ मैसेज भेजने की सुविधा उपलब्ध है. कॉलिंग पर पाबंदी का मकसद भी स्थानीय टेलीकॉम कंपनियों की आय को संरक्षित रखना है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>सीरिया</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">सीरिया की सरकार इंटरनेट पर सख्त नियंत्रण रखती है. वहां WhatsApp पूरी तरह प्रतिबंधित है ताकि जनता तक बाहर की जानकारी पहुंचने से रोकी जा सके.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>उत्तर कोरिया</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">उत्तर कोरिया शायद दुनिया का सबसे सख्त इंटरनेट कंट्रोल वाला देश है. वहां आम नागरिकों को ग्लोबल इंटरनेट तक पहुंच ही नहीं है और WhatsApp जैसे ऐप्स पूरी तरह बैन हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" क्लिक में डाउनलोड हो जाएगा YouTube वीडियो, जानिए सबसे आसान तरीका</a></strong></p>
इन 6 देशों में लगा है Whatsapp पर ताला! वजह जान रह जाएंगे हैरान
Related articles