<p style="text-align: justify;"><strong>Iran Hypersonic Missiles:</strong> मध्य पूर्व में तनाव किसी से छुपा नहीं है. खासकर ईरान और इज़रायल के बीच की दुश्मनी वर्षों पुरानी है. इन दोनों देशों के बीच चल रही तकनीकी और सैन्य होड़ में ईरान ने एक ऐसा हथियार विकसित किया है जिससे अब इज़रायल भी सतर्क और भयभीत रहता है. यह हथियार है ईरान की सुपरसोनिक और बैलिस्टिक मिसाइलें जो कुछ ही मिनटों में दुश्मन के ठिकानों को खाक में बदल सकती हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ईरान की मिसाइल शक्ति</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ईरान के पास आज फतेह-110, जोल्फ़ागार, शहाब-3, खोर्रमशहर और हेज़बुल्लाह को दी गई फतह मिसाइलों जैसी खतरनाक बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलें हैं. इनमें से कुछ मिसाइलें 2,000 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती हैं और सीधे इज़रायल को निशाना बना सकती हैं. ईरान की मिसाइलें खासकर सटीक लक्ष्य भेदन और तेज़ रफ्तार के लिए जानी जाती हैं जिससे दुश्मन को बचने का मौका तक नहीं मिलता.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>मिनटों में तबाही मचाने वाली ताकत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ईरान ने हाल के वर्षों में अपनी मिसाइल टेक्नोलॉजी में बड़ा सुधार किया है. हाइपरसोनिक मिसाइलें जो ध्वनि की गति से 5 गुना तेज चलती हैं, अब ईरान की आर्मरी का हिस्सा बनती जा रही हैं. ऐसी मिसाइलें न सिर्फ़ दुश्मन के डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम होती हैं बल्कि बेहद कम समय में विनाशक हमला कर सकती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">एक बार ईरान की मिसाइल लॉन्च हो जाए, तो यह मिनटों में 1,500 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य पर वार कर सकती है. यही कारण है कि इज़रायल जैसे हाई-टेक डिफेंस सिस्टम वाले देश को भी ईरान की मिसाइल शक्ति से खतरा महसूस होता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>केवल मिसाइल ही नहीं, ड्रोन्स भी हैं जानलेवा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ईरान ने सिर्फ मिसाइलों में ही नहीं, बल्कि किलर ड्रोन्स की तकनीक में भी जबरदस्त बढ़त बनाई है. ईरानी ड्रोन जैसे शहीद-136, दुश्मन के रडार को चकमा देते हुए टारगेट पर आत्मघाती हमला कर सकते हैं. ये ड्रोन हाल ही में यूक्रेन युद्ध में रूस द्वारा भी इस्तेमाल किए गए जिससे दुनिया ने ईरान की तकनीक का लोहा माना.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" इन फर्जी Loan Apps से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, सरकार ने तुरंत डिलीट करने का दिया अलर्ट</a></strong></p>
ईरान के पास है ऐसा खौफनाक हथियार जिससे कांप उठता है इज़रायल! मिनटों में दुश्मन को कर देता है तबाह
Related articles